featured देश

एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार को मिली एनएसजी सुरक्षा

vlcsnap 2017 06 20 14h26m41s153 9 एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार को मिली एनएसजी सुरक्षा

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को केंद्र सरकार ने एनएसजी कमांडो की सुरक्षा प्रदान की है।सूत्रों के मुताबिक ब्लैक कैट कमांडो बल कोविंद की सुरक्षा करेंगे। कोविंद ने मंगलवार को ही बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किये गए सुरक्षा और खतरा विश्लेषण में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिये सशस्त्र सुरक्षा आवरण का समर्थन किया गया, जिन्हें अब तक बिहार का राज्यपाल होने के नाते इसी तरह की सुरक्षा हासिल थी।

vlcsnap 2017 06 20 14h26m41s153 9 एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार को मिली एनएसजी सुरक्षा

उन्होंने बताया कि कोविंद के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 10-12 कमांडो का दस्ता रहेगा। इसके अलावा एस्कॉर्ट और पायलट वाहन भी होंगे। यह उम्मीद की जाती है कि एलीट बल उनके भारत के राष्ट्रपति का पद संभालने तक उनकी सुरक्षा करेगा। राष्ट्रपति सशस्त्र बलों का सर्वोच्च कमांडर होता है। राजग के पास कोविंद की जीत सुनिश्चित करने के लिये पर्याप्त संख्या बल है। एनएसजी कमांडो कोविंद के साथ चलेंगे। कोविंद के अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए विधायकों और राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करने के लिये समूचे देश का दौरा करने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिये राजग प्रत्याशी के तौर पर 71 वर्षीय कोविंद की उम्मीदवारी की घोषणा की थी। कोविंद एक दलित कार्यकर्ता और दो बार भाजपा के राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। एनएसजी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल समेत अन्य नेताओं की सुरक्षा करती है। राष्ट्रपति चुनाव जरूरत पड़ने पर 17 जुलाई को होगा।

Related posts

Breaking News

निर्भया गैंगरेप मामले में नया मोड़, दोषियों के परिजनों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांगी इच्छामृत्यु

Shubham Gupta

पाकिस्तान को और कड़ा ‘इंजेक्शन’ देने की जरूरत: लालू

bharatkhabar