राजस्थान

अवैध खनन पर रोक लगाने पहुंचे सिपाही को ट्रक ने कुचला

crime अवैध खनन पर रोक लगाने पहुंचे सिपाही को ट्रक ने कुचला

जयपुर। अवैध खनन कर पत्थर से भरे ट्रक को रोकना पुलिसकर्मी पर भारी पड़ गया और आरोपियों ने ट्रक से पुलिसकर्मी को कुचल दिया। मामला राजस्थान के भिवाड़ी क्षेत्र का है। जहां अवैध खनन कर पत्थरों से भरा ट्रक दिल्ली की तरफ जा रहा था। ऐसे में पुलिस को इस बात की सूचना मिल गई और जब पुलिस ने इस ट्रक को रोकना चाहा तो आरोपियों ने ट्रक को ही पुलिसकर्मी पर चढ़ा दिया। जिससे सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई।

crime अवैध खनन पर रोक लगाने पहुंचे सिपाही को ट्रक ने कुचला

जानकारी के अनुसार पिछले लंबे वक्त से खनन माफिया एनसीआर इलाके में आने वाले भिवाड़ी में अवैध खनन कर रहे थे। जिसकी जानकारी सरकार तक पहुंचा तो सरकार ने इसे रोकने का कार्यभार पुलिस को सौंप दिया। बुधवार को जब पुलिस का सिपाही अवैध खनन पर कार्रवाई करने के लिए निकला तो वह खनन माफिया का गुस्से का शिकार हो गया। वही इस बात की सूचना पुलिस विभाग को मिली तो मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे। जिसके बाद अवैध खनन का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस कर्मी की मौत के बाद सभी पुलिसकर्मियों ने अनपा एक दिन का वेतन मृतक के परिजनों को देने का फैसला किया और राज्य गृहमंत्री गुलबा चंद कटारिया ने बताया है कि अवैध खनन करने वालों पर रोक लगाने के लिए चलाया जा रहा अभियान अब और भी तेजी से चलाया जाएगा।

Related posts

वसुंधरा राजे की हुई बेइज्जती ,इस्तीफा दे देना चाहिए-अशोक गहलोत

mohini kushwaha

धौलपुर: जिला कलेक्टर ने चलाया विशेष अभियान, कई दुकानदारों पर लगा जुर्माना

Saurabh

राजस्थान: सरकार के आश्वासन के बाद जाटों ने वापस लिया आरक्षण आंदोलन

Pradeep sharma