Breaking News featured देश

क्रॉस फायरिंग में हुई युवक की मौत के बाद शोपिंया में भड़की हिंसा

shopiya क्रॉस फायरिंग में हुई युवक की मौत के बाद शोपिंया में भड़की हिंसा

नई दिल्ली । बीते मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने नामी आतंकियों के पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी। इसी दौरान भीड़ ने आतंकियों को बचाने के लिए सेना पर पत्थर बाजी शुरू कर दी। इसकी आड़ में भाग रहे आतंकियों ने गोलीबारी की तो सेना की तरफ से हुई क्रास फायरिंग में पत्थरबाजी कर रहे स्थानीय युवक की क्रास फायरिंग में मौत हो गई। इसके बाद इस इलाके में हिंसा भड़क उठी । जिसके चलते 5 पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। इसके अलावा जबाबी कार्रवाई में तकरीबन 10 आम नागरिक घायल हुए हैं।

shopiya क्रॉस फायरिंग में हुई युवक की मौत के बाद शोपिंया में भड़की हिंसा

हिंस झड़पों की आड़ में आतंकी भागने में कामयाब रहे। लेकिन देर रात तक इस इलाके में हिंसक वारदातें जारी रहीं। स्थिति को तनावपूर्ण देख प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है। इसके साथ ही इलाके में नेट सेवाएं और मोबाइल सेवाएं रोक दी हैं। सेना के सूत्रों की माने तो आतंकी नावेद और जाहिद शाम को गनवापोरा में अपने किसी जानने वाले के घर आये हुए थे। जिसकी सूचना सेना और पुलिस को लग गई। इसके बाद सेना की 44 आरआर, राज्य पुलिस के एसओजी दस्ते और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने कार्रवाई करते हुए गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान छेड़ा ही था। अचानक कुछ अराजक युवकों ने जेहाद जैसे नारे लगा लोगों की भीड़ इकठ्ठा कर दी । इसके बाद भीड़ पथराव करने लगी ।

भीड़ इतनी उग्र हो गई थी , कि सेना की गाडी को जलाने की कोशिश के साथ सुरक्षाबलों से मारपीट और हथियार छीनने पर उतारू हो गई। जिसके बाद पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया। इसके बाद आंतकियों की ओर से फायरिंग होने लगी । तो सेना ने जबाबी कार्रवाई की तो दोनों तरफ की क्रास फायरिंग में आदिल फारूख नाम के एक पत्थरबाज की मौत हो गई। जो कि सेना और सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी कर रहा था। आदिल की मौत की खबर मिलते ही शोपियां और उससे जुड़े इलाकों में हिंसक झड़पें होने लगी। इसी दौरान आंतकी फरार होने में कामयाब हो गये।

हांलाकि आई पुलिस मुनीर खान ने बताया है कि अब स्थिति कंट्रोल में है। वहां पर कर्फ्यू लगा दिया है । आंतकियों से क्रास फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत के बाद हिंसा भड़क उठी थी। फिलहाल पुलिस इलाके में शांति बहाली के प्रयास कर रही है।

Related posts

पीएम मोदी ने वैक्सीन की ली दूसरी डोज, बोले- योग्य हैं तो आप भी लगवाएं

Saurabh

बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम, लोगों ने ली राहत की सांस, देखें कहां-कहां हुई बारिश

bharatkhabar

रात 3 बजे सिद्धार्थ ने मां से की थी सीने में दर्द की शिकायत, पानी पीकर ऐसे सोए सिद्धार्थ कि फिर नहीं उठे

Rani Naqvi