featured राजस्थान राज्य

राजस्थानःअवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों के विरूद्ध जोन स्तर पर होगी कार्यवाही-महापौर डॉ.अशोक लाहोटी

अवैध निर्माण राजस्थानःअवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों के विरूद्ध जोन स्तर पर होगी कार्यवाही-महापौर डॉ.अशोक लाहोटी

नगर निगम जयपुर के महापौर डॉ.अशोक लाहोटी ने कहा कि शहर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को हटाने के लिए प्रभावी कार्यवाही जोन स्तर पर की जायेगी।जोन स्तर पर सर्तकत्ता दल जोन उपायुक्त से आपसी चर्चा कर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को हटाने की प्रभावी कार्यवाही करेगे।डॉ.लाहोटी सोमवार को नगर निगम के सभागार में नगर निगम के जोन उपायुक्तों एवं विभिन्न शाखाओं के उपायुक्तों की बैठक लेकर नगर निगम द्वारा संचालित स्वच्छता व सफाई अभियान, अवैघ निर्माण, अतिक्रमणों, पट्टा देने आदि की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये।

 

अवैध निर्माण राजस्थानःअवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों के विरूद्ध जोन स्तर पर होगी कार्यवाही-महापौर डॉ.अशोक लाहोटी
राजस्थानःअवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों के विरूद्ध जोन स्तर पर होगी कार्यवाही

3321 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 6866 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित

निर्धारित प्रक्रिया के पूर्ण करने पर उसी दिन शपथ पत्र लेकर निर्माण करने स्वीकृतिया जारी होगी

महापौर ने बताया कि आवेदक को 250 वर्गमीटर आवासीय निर्माण पर8 मीटर ऊचाई तक की निर्धारित प्रक्रिया के पूर्ण करने पर उसी दिन शपथ पत्र लेकर निर्माण करने स्वीकृतिया जारी होगी। इसी प्रकार पट्टे जारी करने के लिए गठित एम्पायर कमेटी की प्रत्येक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को शाम साढ़े 4 बजे की जायेगी। जिसमें प्राप्त पट्टा जारी करने सम्बन्धित समस्त प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।

बैठक में सम्बन्धित क्षेत्र के विधायक को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।उन्होंने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये कि जोन स्तर 5 सितम्बर 2018 सुसज्जित स्वागत कक्ष तैयार करेंगे। इस प्रकार प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी कार्यालय समय में आई कार्ड धारण करगे। उन्होंने बताया कि निगम के जोन कार्यालय में काम में किसी तरह की बाधा नही हो ।

महापौर ने बताया कि लोगों की समय पर जनसुनवाई इसके लिए नगर निगम मुख्यालय एवं जोन कार्यालयों में कार्यालय समय में दोपहर बाद 3 से 5 बजे तक आमजन से मिलेगे। तथा उनके द्वारा बतायी जाने वाली समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करेगे।महापौर ने निर्देश दिये कि जोन मे कार्यरत सभी शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्बन्धित जोन के उपायुक्त के निर्देश में काम करने के साथ कार्यो की भी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगे। तथा जोन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय छोड़ने से पूर्व मूवमेंट रजिस्टर में अपनी स्थिति दर्ज के ही जा सकेंगे।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

तीसरी लहर में कैसे उबरेगा MSME, आईआईए उपाध्‍यक्ष ने दिया मंत्र

Shailendra Singh

Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव को अबतक नहीं आया होश, हालत नाजुक

Nitin Gupta

मध्य प्रदेश: सतना में मिले जुड़वा बच्चो के शव, पुलिस की गाड़ी पर पथराव… धारा 144 लागू

bharatkhabar