featured देश

मानसून खत्‍म होने के बाद भी देश के कई हिस्‍सों में बारिश का दौर जारी, कई राज्यों के स्कूल कॉलेज बंद

monsoon मानसून खत्‍म होने के बाद भी देश के कई हिस्‍सों में बारिश का दौर जारी, कई राज्यों के स्कूल कॉलेज बंद

नई दिल्‍ली। मानसून का सीजन खत्‍म होने के बाद भी देश के कई हिस्‍सों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने लक्षद्वीप में दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं केरल के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर और पलक्कड़ जिले में यलो अलर्ट जारी किया गया है। तिरुवनंतपुरम में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली एजेंसी स्‍काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल, तटीय एवं दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर भारी से ज्‍यादा भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पुड्डुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भारी बारिश की आशंका है। यही नहीं मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा और माही में आंधी-तूफान के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

स्‍काइमेट की मानें तो दक्षिण मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों तक छिटपुट और हल्की बारिश जारी रहेगी। मंगलवार को बैतूल में 32 मिलिमीटर, छिंदवाड़ा में 18 मिलीमीटर, पचमढ़ी में तीन मिलीमीटर, सिवनी में दो मिलीमीटर जबकि भोपाल, राजगढ़, उज्जैन और रतलाम में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग (IMD) ने केरल के त्रिवेंद्रम, कोल्लम, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की और मलाप्पुरम जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि पथनमथिट्टा, कोट्टायम, त्रिशूर, पलक्कड़, कोझीकोड और वायनाड जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम और कोझीकोड जिलों में कल के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि त्रिवेंद्रम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, पलक्कड़, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। 

समाचार एजेंसी एएनआइ ने कहा है कि भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट को देखते हुए तमिलनाडु के छह जिलों (तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, थेनी, विरुधुनगर, वेल्लोर और रामनाथपुरम) में सभी शैक्षणिक संस्‍थानों को बुधवार को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा है कि अरब सागर के पश्चिम मध्य तटीय इलाकों में अधिकतम 170 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके अलावा गरज-चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है। 

स्‍काईमेट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। यह मौसमी सिस्टम उत्तर-पश्चिम दिशा से गुजरते हुए दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर पहुंच कर और शक्तिशाली बन सकता है। एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अरब सागर में चौथा चक्रवात पैदा होने की परिस्थितियां बन रही हैं। अमूमन अरब सागर की तुलना में बंगाल की खाड़ी में काफी संख्‍या में चक्रवात बनते हैं। हालांकि, इस साल स्थिति अलग है। अरब सागर में पहले से ही तीन चक्रवात बन चुके हैं और चौथा बनने वाला है।

स्‍काईमेट ने अपनी ऑल इंडिया बुलेटिन में कहा है कि यदि अरब सागर में चक्रवाती तूफान बनता है तो इसका नाम ‘महा’ होगा। इससे पहले चक्रवाती तूफान वायु, हिका और क्यार देखे जा चुके हैं। वैसे, इस तूफान का सीधा असर भारत के मुख्य भू-भाग पर कम ही पड़ेगा। हालांकि, इसके कारण बेने सिस्टम से तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक के साथ-साथ लक्षद्वीप में भारी से ज्‍यादा भारी बारिश होती रहेगी। तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक तटों के पास समुद्र में कम से कम 15 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका है।

Related posts

वक्त की वर्बादी से मिलेगा छुटकारा घर-घर पहुंचेगा पेट्रोल और डीजल!

kumari ashu

कई दलों के नेताओं की बीजेपी में ज्वाइनिंग, सपा सहित कई दल के नेता BJP में शामिल

Rahul