featured वायरल

देखिए तस्वीरें…जब खून से भर गईं ढाका की सड़कें

Dhaka 03 देखिए तस्वीरें...जब खून से भर गईं ढाका की सड़कें

ढाका। कल दुनियाभर में बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया गया तो वहीं बांग्लादेश के लिए ये दिन कुछ और ही वजहों से खास रहा। दरअसल कल बांग्लादेश की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही थी, वजह थी सड़क पर चारों ओर फैले लाल रंग का पानी। कहा जा रहा है कि ढाका की सड़कों का पानी बकरीद पर दी गई पशुओं की कुर्बानी की वजह से लाल हो गया है।

dhaka

राजधानी ढाका में इस दौरान रुक-रुककर बारिश भी हो रही थी। इस कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया ऐसा जलभराव जिसमें कुर्बान हुए पशुओं का खून था। जानवरों की जिस तरह से कुर्बानी दी गई, उस कारण नालियों का पानी खून से लाल होकर सड़कों पर आ गया और लोगों को आने जाने में परेशानी हुई।

वहीं बारिश के पानी के निकलने की उचित व्यवस्था न होने के कारण सडक़ों पर जो लाल पानी भर गया था, उसके चलते ढाका नगर निगम की खासी आलोचना हो रही है।

Related posts

पीएम मोदी का बंगाल-असम दौरा आज, देशवासियों को देंगे कई सौगात

Aman Sharma

झारखंड विधानसभा चुनाव: प्रथम चरण में पांच बजे मतदान खत्म होने तक कुल वोटिंग 64.4 प्रतिशत मतदान दर्ज

Rani Naqvi

परमाणु समझौते को लेकर ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी

rituraj