Breaking News featured बिज़नेस

रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, अब मिलेगा गरमागरम ताजा खाना, कोरोना के चलते लगी थी रोक

रेलवे

त्योहारी सीजन शुरु होने वाला हैं। इससे पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी हैं। रेलवे ने स्टेशनों पर कैटरिंग और वेंडिंग यूनिट्स को कुक्ड फूड यानी गरमागरम ताजा खाना बेचने की इजाजत दे दी हैं। कोरोना महामारी के दौरान यह पहला मौका है जब रेलवे ने स्टेशनों पर कुक्ड फूड बेचने की इजाजत दी हैं। बता दें कि अभी तक स्टेशनों पर केवल पैकेज्ड फूड बेचने की ही इजाजत थी।

IRCTC ने 30 सितंबर को जारी किया था आदेश

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने 30 सितंबर को जारी आदेश में कहा है कि ”सभी रेलवे जोन को सलाह दी जाती है कि वे 10 प्रतिशत के लाइसेंस शुल्क पर संचालित तथा सीमित उत्पाद बेच रहे अस्थायी भोजनालयों (फूड प्लाजा, फास्ट फूट इकाई, जन आहार, रसोइयों और खान-पान की दुकानों) के संचालन की समय सीमा को 30 सितम्बर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर सकता हैं।

20 प्रतिशत लाइसेंस शुल्क

इसके लिए उनसे 20 प्रतिशत लाइसेंस शुल्क वसूला जाये। साथ ही पका हुआ खाना पैक करके बेचने की ही इजाजत दी जाये। IRCTC ने आदेश में कहा है कि इन स्थानों पर बैठकर खाना खाने की इजाजत नहीं होगी।

कोरोना ने तोड़ दी इंडियन रेलवे की कमर, 30 सितंबर तक हुई सभी ट्रेने रद्द..

Related posts

नरेश के बयान पर महिला नेताओं ने जताई आपत्ति, क्या ये मर्द की पहचान है?

Vijay Shrer

CDS बिपिन रावत की मौत पर शोक में डूबा देश, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा-देश की थे शान

Neetu Rajbhar

बिहार के हितों की रक्षा करना असली मुद्दा है

Rani Naqvi