featured पंजाब राज्य

पंजाब में राहुल का बड़ा मेगा शो, उम्मीदवारों के संग स्वर्ण मंदिर में टेकेंगे मत्था, वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित

rahul-gandhi

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज पंजाब कांग्रेस की ओर से चुनावी प्रचार का बिगुल फूंक नहीं जा रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी पंजाब कांग्रेस के सभी 117 उम्मीदवारों के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे और लंगर सेवा में भाग भी लेंगे। आपको बता दें कांग्रेस नेतृत्व में परिवर्तन के बाद राहुल गांधी का यह पहला दौरा है। 

क्या है पूरा कार्यक्रम

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी गुरुवार सुबह अमृतसर हवाई अड्डे से उतरने के बाद स्वर्ण मंदिर जाएंगे इसके बाद सभी 117 कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ लंगर सेवा में भाग लेंगे फिर कांग्रेस नेतृत्व की बस में सवार होकर दुर्गयाणा मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल पहुंचेंगे राहुल गांधी।  

इसके बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से अमृतसर से 100 किलोमीटर जालंधर जाएंगे। जहां वह ‘नवी सोच नवा पंजाब’ नाम के आयोजन को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा रैलियों, रोड शो पर 31 जनवरी तक प्रतिबंध बढ़ा दिए गए हैं. वहीं पंजाब में 16 फरवरी की जगह 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे जिसके नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे। 

 

Related posts

गोरखपुर के अधिकतर ब्‍लॉकों पर बवाल, आपस में भिड़े सपा-भाजपा कार्यकर्ता

Shailendra Singh

केजरीवाल ने पूरे परिवार से साथ सिविल लाइंस में डाला वोट

shipra saxena

लखनऊ में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, कोरोना के मामलों में 26% की बढ़ोत्तरी

Shailendra Singh