featured Breaking News देश

राहुल गांधी को लगा बिजली का करंट, बाल-बाल बचे

Rahul राहुल गांधी को लगा बिजली का करंट, बाल-बाल बचे

आगरा। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सियासी जमीन तैयार करने निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को शनिवार को बिजली का करंट लग गया। हालांकि इसमें वह बाल-बाल बच गए। आगरा में रोड शो के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक कर दी। राहुल करंट के झटके से हिल गए, हालांकि वह तुरंत संभल गए। वहीं साथ चल रहे प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने उनसे तत्काल हाल पूछा तो राहुल बोले, “मैं ठीक हूं।”

rahul

रोड शो के दौरान करीब चार किलोमीटर चलने के बाद आगरा में फव्वारा चौराहे पर जब राहुल महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे, तो मूर्ति के ऊपर लटक रहा तार उनके सिर से छू गया। उल्लेखनीय है कि बीते तीन दिनों से राहुल के रोड शो को लेकर देशभर की खुफिया एजेंसियों की सतर्कता की इससे पोल भी खुल गई।

एसपीजी पिछले तीन दिनों से प्रशासन के साथ मिलकर रोड शो की सुरक्षा का खाका खींच रही थी, लेकिन शहर में लटकते बिजली के तारों की ओर उन्होंने ध्यान ही नहीं दिया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं बरती। इससे सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही भी उजागर हुई है।

इस घटना के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने तीन बालिकाओं -नगमा, रेनू, निक्की- से भी मुलाकात की। एसपीजी के जवान तीनों बच्चियों को राहुल से मिलवाने के लिए वैनिटी वैन में ले गए।

Related posts

बातचीत के जरिए सुलझाए कश्मीर मुद्दा ताकि खत्म हो आतंकवाद : फारुख

shipra saxena

WHO ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया अमेरिका को जवाब, कहा- कोरोना पर राजनीति आग से खेलने के बराबर

US Bureau

मुख्‍यमंत्री ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को दिया ‘स्‍मार्ट विलेज’ बनाने का मंत्र

Shailendra Singh