Breaking News featured देश

नोटबंदी इतिहास का सबसे बड़ा स्कैम : राहुल गांधी

rahul gandhi 1 नोटबंदी इतिहास का सबसे बड़ा स्कैम : राहुल गांधी

पीएम मोदी का नोटबंदी फैसला मूर्खतापूर्ण : राहुल गांधी  

नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर संसद से सड़क तक का संग्राम जारी है। आज नोटबंदी को एक महीना पूरा हो गया है जिसको लेकर विपक्ष संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहा है। यह प्रदर्शन संसद परिसर में मौजूद गांधी जी की मूर्ति के नीचे किया काली पट्टी बांध कर विरोध कर रहे है जिसे उन्होंने ‘ब्लैक डे’ का नाम दिया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी ने नेताओं सहित राहुल गांधी सहित और अन्य पार्टियां ने भी हिस्सा लिया।

rahul-gandhi

राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने बिना किसी की राय लिए ये एक्सपेरिमेंट अपने आप कर डाला। इससे किसानों और गरीबों को बहुत नुकसान हुआ।पेटीएम मतलब पे टू मोदी है। संसद से प्रधानमंत्री भाग रहे है। वो एक बार सदन में आए हम सब समझा देंगे। ये एक मूर्खतापूर्ण निर्णय है।अब कालेधन की बात क्यों नहीं करते मोदी?

ptotest

वहीं इस पूरे मुद्दे पर वैंकया नायडू का कहना है कि ये विपक्ष का काला दिन नहीं बल्कि कालेधन का समर्थन दिवस है। यह प्रदर्शन सदन का अपमान है विपक्ष गांधी जी के आदर्शों को नहीं मानता।

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 16 नवंबर से हुई थी और तब से लेकर आज तक संसद की कार्यवाही एक दिन भी ठीक से नहीं चल पाई है। विपक्ष संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मांग कर रहा है और नोटबंदी को लेकर हंगामा जारी है। वहीं सरकार का कहना है कि विपक्ष नोटबंदी की चर्चा से बचना चाहता है इसलिए वो हंगामा कर रहा है। वहीं आज भी ऐसे विपक्ष के तीखी तेवर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सदन की कार्यवाही हंगामें के चलते बाधित रह सकती है।

Related posts

शहीद औरंगजेब के घर पहुंची रक्षा मंत्री सीतारमण

Breaking News

कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम बार्डर राजाढार के आश्रित ग्राम धवईपानी में मचा हड़कंप

Rahul srivastava

कई किलो सोना पहनने वाले गोल्डन बाबा की मौत के बाद क्या होगा उनके सोने का?

Mamta Gautam