Breaking News featured देश

पूर्व सैनिक के परिवार से मिले राहुल गांधी : कहा किया गया गलत बर्ताव

Rahul gandhi meets martyr family said they misbehaved with family पूर्व सैनिक के परिवार से मिले राहुल गांधी : कहा किया गया गलत बर्ताव

नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पूर्व सैनिक की आत्महत्या का मामला थमता नजर नहीं आ रहा। 2 नवंबर को पूर्व सैनिक ने वन रैंक वन पेंशन को लेकर सरकार के फैसले से असंतुष्ट होने के चलते खुदकुशी कर ली थी जिसके बाद से इस मामले ने पूरी तरह सियासी रंग ले लिया। इस मामले को तूल देते हुए विरोधियों पार्टियों ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला तो वहीं शुक्रवार को कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व सैनिक के परिवार से मुलाकात कर मीडिया से बातचीत की और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

rahul-gandhi-meets-martyr-family-said-they-misbehaved-with-family

राहुल गांधी ने पूर्व सैनिक के परिवार से मिलने के बाद कहा कि मोदी सरकार ने ओरओपी लागू नहीं किया और वो झूठ बोलना बंद करें। मुझे हिरासत में रखा इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता लेकिन जो कुछ भी शहीद के परिवार के साथ हुआ है वो बिल्कुल गलत है। सैनिक के परिवार को हिरासत में रखकर बुरी तरह से पीटा गया और उन्हें इस मामले में घसीटा गया। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान सैनिक के परिवार ने कहा कि पैसा का नहीं इज्जत का मामला है इसलिए केंद्र सरकार को शहीद के परिवार से मांफी मांगनी चाहिए।

इसके साथ ही राहुल ने कहा, देश में जय जवान जय किसान का नारा लगता है, लेकिन यह सरकार न तो देश के किसानों का सम्मान कर रही है, और न जवानों का। मगर उद्योगपतियों को 110,000 करोड़ रुपये दे चुकी है। यह ठीक नहीं है।

गौरतलब है कि गुरुवार को हरियाणा के भिवानी में शहीद के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के बाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में जंतर-मंतर से इंडिया गेट की तरफ जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया हालांकि बाद में उन्हें फिरोजशाह रोड पर एक जगह उतार दिया गया। बता दें कि पिछले 2 दिन से 3 बार राहुल गांधी को हिरासत में लिया जा चुका है।

 

Related posts

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी किया नई जनसंख्या नीति का समर्थन

Shailendra Singh

आज है सीताराम विवाह पंचमी, जानें शुभ मुहूर्त और मान्यताएं

Aman Sharma

उत्तर प्रदेश में अब विद्यार्थियों को मिलेगा नया हैप्पीनेस पाठ्यक्रम

Aditya Mishra