देश Breaking News

राहुल गांधी 1 मई को करेंगे गुजरात चुनाव अभियान का शंखनाद

rahul gandhi राहुल गांधी 1 मई को करेंगे गुजरात चुनाव अभियान का शंखनाद

नई दिल्ली। दिल्ली निगम चुनाव और 5 राज्यों में करारी शिकस्त का सामना कर चुकी कांग्रेस की निगाहें अब गुजरात की ओर चल पड़ी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 1 मई को गुजरात विधानसभा चुनावों का शंखनाद करेंगे।
राहुल गांधी की ये रैली गुजरात के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित की गई है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ये रैली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात के आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के देडियापाडा में पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे।

rahul gandhi राहुल गांधी 1 मई को करेंगे गुजरात चुनाव अभियान का शंखनाद

पार्टी सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक राहुल गांधी का ये गुजारत दौरा एक दिवसीय होगा। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले और एमसीडी में मिली हार के बाद पार्टी ने गुजरात कांग्रेस के प्रभारी गुरदास कामत को हटाकर उनकी जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान के अशोक गहलोत को सौंप दी थी।

जिसके बाद गुरुदास कामत ने कांग्रेस के सभी पदों से अपना इस्तीफा भी दे दिया था। इसी को लेकर उपाध्यक्ष राहुल गांधी वहां स्थानीय नेताओं के मुलाकात कर इस फैसले पर उनकी राय लेंगे और देडियापाडा में पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे।

Related posts

बलिया- जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र से 170 लीटर अवैध शराब के साथ 7 गिरफ्तार

piyush shukla

किसके हाथ लगेगी ‘अम्मा’ की सीट, उपचुनाव की काउंटिंग जारी

Vijay Shrer

गुजरात विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की एंट्री, केजरीवाल बोले सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

pratiyush chaubey