Breaking News featured देश

राहुल गांधी पहुंचे केरल, बाढ़ से पीड़ित लोगों को मुआवजा देने की अपील

rahul gandhi 1 राहुल गांधी पहुंचे केरल, बाढ़ से पीड़ित लोगों को मुआवजा देने की अपील

व्यथिरी(केरल)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के बाढ़ पीड़ितों के लिए शीघ्र मुआवजे और उनका शीघ्र पुनर्वास किये जाने की बृहस्पतिवार को मांग की। वायनाड के अपने दौरे के तीसरे दिन यहां सेंट क्लारेट पब्लिक स्कूल में स्थानीय लोगों से बात करते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुआवजा देने और पुनर्वास कार्य शीघ्रता से एवं तेज गति से करने की मांग की है।

राहुल ने कहा कि उन्हें (राहुल को) आश्वस्त कराया गया है कि जरूरी कार्य किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) कार्यकर्ताओं को केरल सरकार पर दबाव डालना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मुआवजा और पुनर्वास शीघ्रता से और तेज गति से हो। कांग्रेस सांसद ने कहा कि वह विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित वायनाड के लोगों, खासतौर पर बच्चों के मनोबल को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक बच्ची से मिला। वह अपने क्षतिग्रस्त मकान के आगे खड़ी थी लेकिन फिर भी उसके चेहरे पर मुस्कान थी। मैंने उससे पूछा कि क्या बाढ़ के दौरान उसे डर लगा, इस पर उसका जवाब था-नहीं।

कांग्रेस नेता ने कहा, मैं केरल से प्यार करता हूं , लेकिन जब लोग ‘ईश्वर का देश’ कहते हैं तो उनका मतलब वायनाड से होता है। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी समस्याओं को संसद में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को उन्होंने लोकसभा में उठाया है।

कांग्रेस नेता ने पोझीताना पंचायत के आराम मायिल में भी बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। भारी बारिश और सिलसिलेवार भूस्खलन से राज्य के उत्तरी जिले-वायनाड और मलप्पुरम-बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश और भूस्खलन से जुड़ी घटनाओं में 125 लोगों की जानें गई हैं। मलप्पुरम में 60 लोगों, जबकि वायनाड जिले में 14 लोगों की मौतें हुई हैं।

Related posts

भारत का चीन को करारा जवाब, ब्रह्मपुत्र नदी पर बना भारत का सबसे लंबा पुल

Rani Naqvi

UP News: यूपी बोर्ड के सिलेबस में शामिल होगा चौरी-चौरा कांड, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुरू हुई तैयारी

Pradeep Tiwari

नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 14 साल से पहचान बदलकर रह रहा था हत्या का आरोपी

Shailendra Singh