featured देश राज्य

कर्नाटक विधानसभा चुनावों प्रचार करने हुबली पहुंचे राहुल गांधी, विमान में खराबी

rahul gandhi कर्नाटक विधानसभा चुनावों प्रचार करने हुबली पहुंचे राहुल गांधी, विमान में खराबी

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करने हुबली पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान में उड़ान के दौरान बीते गुरूवार सुबह अचानक खराबी आ गई। इस कारण विमान की लैंडिंग इतनी खराब रही कि अंदर बैठे राहुल समेत चारों यात्रियों की जान पर बन आई थी। पार्टी ने जानबुझकर की गई छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए इस मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की। इस पर दिल्ली में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय का कहना है कि वह मामले की जांच करेगा।

rahul gandhi कर्नाटक विधानसभा चुनावों प्रचार करने हुबली पहुंचे राहुल गांधी, विमान में खराबी

बता दें कि कांग्रेस ने इस संबंध में डीजीसीए और कर्नाटक पुलिस में अलग-अलग शिकायत में दो पायलटों को नामित किया गया है। कर्नाटक के पुलिस प्रमुख नीलमणि एन. राजू को दी गई शिकायत में कहा गया है कि दिल्ली से हुबली के लिए दो घंटे की उड़ान के दौरान विमान में कई ‘अस्पष्ट तकनीकी खामियां’ सामने आईं। विमान में जबर्दस्त झटके लग रहे थे, जिसके बाद बायीं तरफ झुक गया और उसमें चरमराने की आवाज आने लगी। विमान का ऑटो पायलट सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था।

विमान तीसरी कोशिश में सुबह करीब 11.25 बजे हुबली एयरपोर्ट पर उतर पाया। इस दौरान वह बुरी तरह हिल रहा था। जबकि उस वक्त बाहर का मौसम बिल्कुल साफ था, धूप खिली हुई थी और हवा की रफ्तार भी सामान्य थी। इस दौरान चालक दल के सदस्य भी खासे सहम गए थे। सूत्रों ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस विमान के पायलट को पूछताछ के लिए हुबली एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया।

राहुल गांधी के कार्यालय ने जांच पूरी होने तक विमान को हुबली एयरपोर्ट पर ही रोके रखने की मांग की है। वहीं, डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑपरेटर ने घटना की रिपोर्ट दी है। इसके मुताबिक, विमान के ऑटो पायलट मोड में खराबी थी। प्रचार अभियान में जोर-शोर से जुटे राहुल गांधी ने इसके बाद हुबली से अंकोला तक का सफर हेलीकॉप्टर से किया और तय कार्यक्रम के मुताबिक वहां रैलियों को संबोधित किया।

Related posts

SC में सरकार का हलफनामा मौत की सजा के लिए इंजेक्शन अमानवीय, फांसी बेहतर

Rani Naqvi

पांच दिन पहले ऐसे रची सेब के बागान में अबू उस्मान ने रची थी दिल्ली को तबाह करने की साजिश

Rani Naqvi

आखिरी टेस्ट मैंच में विदाई के दौरान भावुक हुए एलिस्टर कुक

mahesh yadav