featured देश राज्य

राहुल ने किया पीएम मोदी पर वार कहा, राफेल डील की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को मिल रही धमकियां

pm modi and rahul gandhi

नई दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल डील का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर ​हमला बोला है। उन्होंने आज आरोप लगाया कि राफेल विमान घोटाले की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को धमकियां मिल रही हैं।

राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ‘मिस्टर 56’

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘मिस्टर 56’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए मोदी पर तंज कसा। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘सुप्रीम लीडर्स’ के चापलूस राफेल सौदे पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को धमकी भरे संदेश भेज रहे हैं, ताकि वे इससे बाहर रहें। मुझे उन बहादुर प्रेसकर्मियों पर गर्व है, जो आज भी सत्य की रक्षा कर रहे हैं और उनके पास मिस्टर 56 के सामने खड़े रहने की हिम्मत है।

‘सुप्रीम लीडर्स’ का मतलब भाजपा नेता

यहां पर ‘सुप्रीम लीडर्स’ से कांग्रेस अध्यक्ष का मतलब भाजपा नेताओं से लगाया जा रहा है। शनिवार को राहुल ने राफेल विमान सौदे में कथित अनियमितता को लेकर पीएम पर हमला बोलते हुए दावा किया था कि 36 विमानों के रखरखाव के लिए अगले 50 वर्षों में देश के करदाताओं को एक निजी भारतीय समूह के संयुक्त उपक्रम को एक लाख करोड़ रुपये देने होंगे।

1,00,0 00 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा

राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि अगले 50 वर्षों में भारतीय करदाताओं को मिस्टर 56 के मित्र के संयुक्त उपक्रम को 36 राफेल विमानों के रखरखाव के लिए 1,00,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। बता दें कि कांग्रेस और राहुल गांधी राफेल डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं।

सदन गुमराह करने का आरोप

कांग्रेस ने इसी मामले में प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे रखा है। पार्टी का आरोप है कि राफेल विमानों की कीमत बताने के संदर्भ में मोदी और सीतारमण ने सदन को गुमराह किया है।

Related posts

Jammu Kashmir News: एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश सेना ने की नाकाम, बालाकोट में 2 आतंकी ढेर

Rahul

वाईजी महाजन को संसद में पेश होने का मिला आखरी मौका, सवाल के बदले पैसों की मांग का आरोप

Rani Naqvi

श्रीनगर: पुलिस बल पर हमला, 2 जवान शहीद

bharatkhabar