featured Breaking News देश राज्य

कुकर्म, साजिश, हत्या…फिर बयानबाजी !

pradyuman 4 कुकर्म, साजिश, हत्या...फिर बयानबाजी !

गुरुग्राम। गुरुग्राम के रेयान स्कूल में हुई दूसरी कक्षा के बच्चे की हत्या के बाद अब मामला काफी गरमा गया है। आठ साल के मासूम बच्चे की मौत के बाद सरकार पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे है। लेकिन अब सरकार के नुमाइंदों की तरफ से ऐसे बयान सामने आ रहा है जिससे पीड़ित परिजनों के साथ अन्य लोगों पर भी सरकार के खिलाफ रोष आ रहा है। दरअसल शनिवार को खट्टर सरकार के पीडब्लूडी मंत्री राव नरवीर सिंह की तरफ से विवादित बयान सामने आया है।

pradyuman 4 कुकर्म, साजिश, हत्या...फिर बयानबाजी !
child murder case

उनका यह बयान मामले की सीबीआई जांच को लेकर दिया है। उन्होंने कहा है कि आजकल देश में ट्रेंड बन गया है कि किसी भी मामले की जांच सीबीआई से लोग कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई में भी पुलिस होती है और पुलिस ही मामले की जांच करती है। पीडब्लूडी मिनिस्टर के इन बोल से पीड़ित परिजनों में काफी रोष देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ अत्याचार हुआ है। खट्टर सरकार के मंत्री द्वारा दिए गए इस संवेदनहीन बयान के बाद परिजनों के दुखों को और भी ज्यादा बढ़ावा मिला है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि 7 दिन के अंदर इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और चार्जशीट दाखिल की जाएगी। पुलिस कमिश्नर संदीप खेरवार ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि अगर वारदात में कोई और व्यक्ति शामिल होगा तो उसपर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एफआईआर में किसी का नाम नहीं है लेकिन घटना में सरकार और पुलिस द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस सब के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने प्रद्युम्न ठाकुर मामले में कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और एक जघन्य अपराध है। उन्होंने बताया कि पुलिस को इस मामले में 7 दिन के भीतर कार्रवाई कर चार्जशीट दाखिल करने के आदेश दे दिए हैं। सीएम खट्टर ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले में स्कूल प्रशासन की लापरवाही की रिपोस्ट मांगी गई है तथा मामले में जो भी कमी पाई जाएगी उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सात दिन के अंदर सभी औपचोरिकताएं पूरी होने के आदेश दे दिए हैं। लेकिन देखने वाली बात यह है कि इस मामले में गुरूग्राम में लोग सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। सीएम का कहना है कि पीड़ित परिवार के साथ उनकी सहानुभूति है।

Related posts

65 वर्षीय महिला से ठगे 25 लाख रुपए , बोला अंतरिक्ष यात्री हूं , पृथ्वी पर लौटकर करूंगा शादी

Rahul

बिहार: शराब कंपनियों को एक और झटका, शराब निकालने के लिए वक्त देने से किया इंकार

Rani Naqvi

रोजगार की कमी नहीं है, कमी है तो रोजगार के आंकड़ों को दिखाने वालों की : पीएम मोदी

Breaking News