Breaking News featured देश

पीएसएलवी सी-35 ने भरी उड़ान, मिलेगी मौसम की सही जानकारी

PSLV 35 rocket launched will give the weather information पीएसएलवी सी-35 ने भरी उड़ान, मिलेगी मौसम की सही जानकारी

चेन्नई । भारत का ध्रुवीय प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी सी-35) सोमवार सुबह करीब 9:12 मिनट पर अपने सबसे लंबे सफर की ओर रवाना हो गया। इसरो ने इस राकेट में 8 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया है मौसम उपग्रह स्कैटसैट-1 और पांच अन्य देशों के उपग्रह सहित कुल 8 उपग्रहों को दो अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित किया गया है जिससे कि मौसम संबंधी सही जानकारी प्राप्त होगी।

pslv-35-rocket-launched-will-give-the-weather-information

इसरो से मिली जानकारी के मुताबिक ये पीएसएलवी का पहला मिशन है जिसके तहत उपग्रहों को दो अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित किया गया है। एंट्रिक्स कॉरपोरेशन के अनुसार, इसरो की व्यावसायिक शाखा ने अब तक 20 देशों के 74 उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं। प्रक्षेपण सफल होने के साथ ही विदेशी उपग्रहों की कुल संख्या 79 हो जाएगी। अगले महीने भारत दो और विदेशी उपग्रहों को प्रक्षेपित करेगा।

इसरो के अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, कुछ प्रक्षेपणों के बाद हमें उम्मीद है कि सौ विदेशी उपग्रहों के प्रक्षेपण के जादुई आंकड़े को छू लेंगे। भारत ने विदेशी उपग्रहों के प्रक्षेपण की शुरुआत साल 1999 में की थी। हालांकि इस तरह के पिग्गीबैक उपग्रहों का आकार छोटा होता है। इसरो साल 2007 से उपग्रहों के प्रक्षेपण का ठेका पा रहा है, जब इसने एगील इतावली उपग्रह को प्रक्षेपित किया था।

Related posts

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की आंतरिक सुरक्षा हालात की समीक्षा

bharatkhabar

बीयर कंपनियों के बीच फिक्सिंग का सीसीआई की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जानें भारत के 52 करोड़ के बीयर बाजार में कितनी हिस्सेदारी

Aman Sharma

EXCLUSIVE: स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया इस्तीफा देने का कारण, कहा- ये फैसला प्रदेश की तस्वीर बनाएगा

Saurabh