Breaking News featured देश

भारत-इजराइल के राष्ट्रअध्यक्षों ने की साझा प्रेस वार्ता, नेतन्याहू ने की पीएम की जमकर तारिफ

sambodhit भारत-इजराइल के राष्ट्रअध्यक्षों ने की साझा प्रेस वार्ता, नेतन्याहू ने की पीएम की जमकर तारिफ

नई दिल्ली। रविवार को भारत के छह दिवसीय दौरे पर पहुंचे इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। दोनों देशों के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद कई समझौतो पर हस्ताक्षर हुए। दोनों देशों के बीच फिल्म निर्माण, साइबर सुरक्षा, तेल, उर्जा, कृषि और अंतरिक्ष के क्षेत्र में समझौते हुए हैं। वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने हिब्रु में बेंजामिन नेतन्याहू का भारत में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि साल 2018 में इजरायली पीएम हमारे पहले विदेशी मेहमान हैं, ये दौरा ऐसे समय हो रहा है, जिस समय हमारा देश मकर सक्रांति, लोहड़ी समेत कई त्योहारों का जश्न मना रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और इजरायल की दोस्ती 25 साल से मजबूत होती जा रही है। दोनों देशों के बीच में उम्मीद और भरोसे की पार्टनरशिप हुई है।उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान कृषि, विज्ञान और डिफेंस के क्षेत्र में इजरायली कंपनियों की टेक्नॉलोजी के साथ चलने का होगा। पीएम ने कहा कि मैंने इजरायल की  हथियार बनाने वाली कंपनियों को भारत में निवेश करने को कहा है। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने अपने-अपने क्षेत्रीय समस्या से निपटने के लिए एक दूसरे का साथ देने की बात कही है। दोनों देशों में आगे बढ़ने की ललक है और कल मैं इजरायल के पीएम को अपने गृहराज्य गुजरात लेकर जाऊंगा। sambodhit भारत-इजराइल के राष्ट्रअध्यक्षों ने की साझा प्रेस वार्ता, नेतन्याहू ने की पीएम की जमकर तारिफ

वहीं इस दौरान इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने संबोधन कि शुरुआत करते हुए पीएम मोदी की जमकर तारिफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक क्रांतिकारी नेता हैं। नेतन्याहू ने कहा कि विकास को लेकर पीएम का विजन तारिफ के काबिल है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के भाषण किसी रॉक कॉन्सर्ट के जैसे होते हैं। उन्होंने कहा कि भारत और इजराइल साथ में मिलकर फिल्म बनाएंगे। नेतन्याहू ने कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश हैं जहां पर यहुदियों के साथ कभी भेदभाव नहीं हुआ और भारत ने यहुदियों को हमेशा गले लगाया।

उन्होंने कहा कि भारत आना केवल मेरा नहीं बल्कि पूरे इजराइल का सम्मान है। भारत और इजराइल की सभ्यता दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता है। नेतन्याहू ने हाइफा में शहीद हुए भारतीय जवानों को सलाम किया। उन्होंने कहा कि भारत और इजराइल आतंकवाद से पीड़ित है और भारत ने तो आतंकवाद के दर्द को झेला है, उसका सामना किया है। हमारी दोस्ती में अब कुछ नया हो रहा है। मैं और मेरी पत्नी काफी खुश हैं कि हम बॉलीवुड में आ रहे हैं हमें बॉलीवुड फिल्में काफी पसंद हैं। उन्होंने कहा कि भारत और इजरायल दोनों ही आतंक से पीड़ित देश हैं, हम लड़ते हैं पर कभी हार नहीं मानते हैं।

Related posts

2 मई को जलवायु परिवर्तन को लेकर जलागम प्रबंधन विभाग की पहल पर FRI में जुटेंगे वैज्ञानिक

piyush shukla

पीएम मोदी ने जीसैट-18 के सफल प्रक्षेपण पर इसरो को दी बधाई

shipra saxena

उत्तराखंड हाईकोर्ट: चारधाम यात्रा पर 22 जून तक रोक, सरकार को दिए ये निर्देश

Rahul