Breaking News featured देश

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी बनेंगे ‘टीचर’, पढ़ायेंगे इंडियन पॉलिटिक्स

Pranab राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी बनेंगे 'टीचर', पढ़ायेंगे इंडियन पॉलिटिक्स

नई दिल्ली। पिछले साल की तरह इस साल भी राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी बच्चों के टीचर बनेंगे और राष्ट्रपति भवन में स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में प्रणव दा 11-12वीं के छात्रों को ‘एवोल्युशन ऑफ इंडियन पॉलिटिक्स’ विषय पर लेक्चर देंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा। स्कूल में राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए साफ-सफाई के अलावा जगह-जगह रेड कारपेट बिछाने के अलावा शामियाने लगाए गए हैं।

बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बच्चों से अपनी पढ़ाई और बचपन के अनुभव साझा किए थे लेकिन इस बार वो जी-20 समूह में हिस्सा लेने के कारण बच्चों से रूबरू नहीं हो सकेंगे। छात्रों को संबोधित करने के बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करीब 100 शिक्षकों को संबोधित भी करेंगे।

Pranab

गौरतलब है कि इतिहास विषय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का सबसे प्रिय विषय है और इस विषय में उनकी काफी पकड़ है। लिहाजा बच्चों के लिए मुखर्जी सर से भारतीय राजनीति का विकास पढ़ना दिलचस्प अनुभव रहेगा। बीते साल की बात करें तो दिल्ली में बच्चे मुखर्जी सर की क्लास से काफी प्रभावित थे। बच्चों से अपने अनुभव बांटते हुए प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि वो जीवन में जो कुछ भी कर पाए वो अपनी मां की वजह से ही कर पाए।

राष्ट्रपति की ये क्लास एक घंटे की होगी जो कि सुबह 10 बजे शुरु होगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उन्हें रिसीव करेंगे और उमंग-2015 बुकलेट का विमोचन करेंगे। सिसोदिया ने कहा कि पिछली बार राष्ट्रपति की क्लास बहुत ही अद्भुत और अविस्मरणीय रही। इससे शिक्षकों को गौरव का आभास हुआ था।

Related posts

Breaking News: राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की गयी जान

Kalpana Chauhan

चौथी पास उम्मीदवारों के लिए निकाली वेटर की भर्ती,12 ग्रेजुएट हुए सिलेक्ट

mahesh yadav

क्या हारी हुई लड़ाई लड़ रही है कांग्रेस ?

Pradeep sharma