Breaking News featured देश

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा : घर में उपजा आतंकवाद अभी तक भारत में नहीं

pranab mukherjee राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा : घर में उपजा आतंकवाद अभी तक भारत में नहीं

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आजादी के बाद की भारत की राजनीति में अपने अनुभवों को साझा करते हुए सोमवार को कहा कि भारत फिलहाल सीमा पार आतंकवाद का शिकार है। देश के भीतर आतंकवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में घर में उपजा आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है, लेकिन भारत इससे बचा हुआ है।

pranab mukherjee

मुखर्जी ने कहा, हम निश्चित तौर पर हमले का शिकार होते हैं, लेकिन सीमा पार आतंकवाद के। हमारे शासन और प्रशासन की सफलता इस बात में है कि घर में उपजा आतंकवाद अभी तक भारत में नहीं है, जो आज दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है। मुखर्जी राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को संबोधित कर रहे थे।

धर्मनिरपेक्षता को भारत की ताकत करार देते हुए मुखर्जी ने कहा, धर्मनिरपेक्षता हमारे जीवन का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा हुआ था, हालांकि भारत को खुश होना चाहिए कि यहां की सरकार व नेता लोगों को एकजुट रखने में सफल रहे।

राष्ट्रपति ने कहा, हालांकि बीच-बीच में सांप्रदायिक सौहार्द में कमी आई, लेकिन महान राजनेताओं और सरकारों को धन्यवाद, जिन्होंने लोगों को एकजुट रखा। आजादी के बाद स्थिति सामान्य नहीं थी, क्योंकि लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ा।

Related posts

टी-20 WWC-सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया,हरमनप्रीत ने दिया जीत का मंत्र

mahesh yadav

स्वदेशी तकनीक से निर्मित अग्नि-1 मिसाइल का परीक्षण सफलता पूर्वक हुआ

shipra saxena

विवादित पोस्टर में मायावती को दिखाया ‘शूर्पणखा’

bharatkhabar