featured Breaking News राज्य

सूरत में लगे पोस्टर, पाटीदार युवाओं के तस्वीर पर लिखा बीजेपी को वोट ना दें

matdan postar सूरत में लगे पोस्टर, पाटीदार युवाओं के तस्वीर पर लिखा बीजेपी को वोट ना दें

अहमादाबाद। गुजरात में चुनाव प्रचार थम चुका है। बयानबाजी भी रुक चुकी है। आज पहले चरण में 89 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग भी शुरु हो गई है, लेकिन अभी पोस्टर वार खत्म नहीं हुआ है।

 

matdan postar सूरत में लगे पोस्टर, पाटीदार युवाओं के तस्वीर पर लिखा बीजेपी को वोट ना दें

मतदान के ठीक एक दिन पहले सूरत के वराछा इलाके में 14 पाटीदारों युवाओं की तस्वीरों वोले पोस्टर नजर आए। इस पोस्टर में गुजराती में लिखा है कि पाटीदार शहीदों को भूल ना जाना। हालांकि ये पोस्टर किसने लगवाया है ये साफ नहीं है।

गौरतलब है कि पाटीदार समाज आरक्षण आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में 14 पाटीदार युवाओं की जान चली गई थी। अब पाटीदार समाज बीजेपी से इतना खफा है कि बीजेपी के खिलाफ उतर आया है। सूरत में लगाए गए पोस्टरों में उन 14 पाटीदार युवाओं की कुर्बानी का हवाला देते हुए लिखा गया है बीजेपी के अत्याचारों को मत भूलें, बीजेपी को वोट ना दें।

Related posts

संसद का एक अधिकारी निकला कोरोना संक्रमित, संसद की दो मंजिल सील

Rani Naqvi

फेसबुक फर फूटा बीजेपी विधायक का गुस्सा, हरदोई पुलिस को बताया शराबी..

Mamta Gautam

मुकदमे वापसी को लेकर के विधान सभा में जबरदस्त बहस

sushil kumar