featured देश

कांग्रेस नेता शकुंतला खटीक पर मुकदमा दर्ज, किसानों के आंदोलन को किया था उग्र

shakuntla कांग्रेस नेता शकुंतला खटीक पर मुकदमा दर्ज, किसानों के आंदोलन को किया था उग्र

मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान हिंसा को और ज्यादा भड़काने वाले कांग्रेसी नेता पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शिवपुरी से कांग्रसे विधायक शकुंतला खटीक की वीडियो वायरल हुई थी। इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि थाने में आग लगा दो। पुलिस ने शकुंतला खटीक पर धारा 595, 406 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिस वक्त किसानों का आंदोलन हो रहा था उस वक्त कांग्रेस के नेता डीपी धाकड़ की भी एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने आंदोलन को और भी ज्यादा भड़काने का काम किया था। डीपी धाकड़ के खिफाल भी पुलिस में मामला दर्ज कर लिया था। ऐसे में पुलिस के हत्थे अभी तक डीपी धाकड़ नही चढ़ पाए हैं। वह अभी फरार चल रहे हैं।

shakuntla कांग्रेस नेता शकुंतला खटीक पर मुकदमा दर्ज, किसानों के आंदोलन को किया था उग्र

अपनी वायरल हुई वीडियो में धाकड़ का कहना है कि अगर एक भी गाड़ी आ जाए तो उसे आग के हवाले कर दो अगर कुछ होगा तो हम देख लेंगे। उनका कहना है कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है और अगर मेरी गिरफ्तारी हो भी जाती है तो मेरा कार्यभार आप सभी लोगों को संभालना होगा। इस विवादित भाषण का नतीजा भी जल्द सामने आ गया था कि रतलाम के ढेलननपुर गांव में धाकड़ के समर्थकों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। वही मंदसौर में किसानों का आंदोलन मंगलवार को इतना उग्र हो गया था कि पुलिस को फायरिंग करनी पड़ गई थी। जिसमें पांच किसानों की मौत हो गई थी।

वही किसानों को भड़काने और किसानों के आंदोलन को और आगे ले जाने के आरोप में पुलिस ने शकुंतला खटीक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शकुंतला खटीन ने पुलिस की के जरिए पानी की बौछार करने पर गुस्सा आने के बाद अपने मुंह से जहर उगला था और किसानों का आंदोलन और भी उग्र कर दिया था। इस सब के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने उपवास पर जाने की बात कही थी। साथ ही शिवराज ने कहा था कि यह सब किसी की सोची समझी साजिश का नतीजा है और इसके लिए उसे कभी माफ नहीं किया जाएगा।

Related posts

किसानों ने पेशाब पीकर जताया विरोध, अब मल खाने की चेतावनी !

Nitin Gupta

मुलायम से मिलने पहुंचे अखिलेश, क्या दूरियां हुई कम ?

Pradeep sharma

उपलब्धि : सूचना विभाग के उपनिदेशक नितिन उपाध्याय को मिली शोध उपाधि

Rahul