featured दुनिया देश

पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट हो रहे पीओके के व्यापारी

pok

मुजफ्फराबाद। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के व्यापारी अत्याधिक कर बोझ से उबकर अब पाकिस्तान सरकार के खिलाफ एकजुट होने लगे हैं। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। गिलगित-बाल्टिस्तान के व्यापारियों का कहना है कि पाकिस्तान यहां अधिक कर वसूल रहा है। यहां के कारोबारी पहले ही आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं और मुनाफा भी बहुत कम होता है। बावजूद इसके पाकिस्तान की सरकार जबरन अधिक कर ले रही।

pok
pok

बता दें कि विदित हो कि अत्याधिक कर वसूली के विरोध में गिलगित-बाल्टिस्तान के छोटे-बड़े सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी बंद रखीं। पाकिस्तान की कर प्रणाली को अन्यायपूर्ण कहते हुए एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि क्या आप अपने घरों में रखी मुर्गी के लिए भी पाकिस्तान को कर देंगे? क्या आप दूध के लिए घर में पाली गई गाय के लिए भी टैक्स चुकाएंगे ?

वहीं उल्लेखनीय है कि गिलगित-बाल्तिस्तान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का हिस्सा है, लेकिन वह इसे अपना 5वां राज्य बनाना चाहता है। गिलगित-बाल्तिस्तान को उस हिस्से से अलग रखा गया है, जिसे पाकिस्तान आजाद कश्मीर के झूठे नाम से बुलाता है। इस इलाके से पाकिस्तान सालाना पांच हजार करोड़ रुपये का टैक्स वसूलता है। इस क्षेत्र को पाकिस्तान ने चीन को आर्थिक गलियारा बनाने के लिए सौंप दिया है।

Related posts

अल्मोड़ा में मतदान को लेकर सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

Neetu Rajbhar

ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन एवं ब्राह्मण सेवा संघ ने किया कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ

Neetu Rajbhar

उत्तर प्रदेशः दो पक्षों में जमीन को लेकर हुआ विवाद, दर्जन भर से अधिक लोग घायल

mahesh yadav