featured देश मध्यप्रदेश राजस्थान

PM Modi Visit: आज पीएम मोदी का राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा, करोड़ों की विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

a48aaac4f4f416763a77af613d25d4991664501316960271 original PM Modi Visit: आज पीएम मोदी का राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा, करोड़ों की विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 2 अक्टूबर को राजस्थान और मध्य प्रदेश के दौरे पर रहने वाले हैं। पीएम मोदी दोनों राज्यों में करोड़ों की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

ये भी पढ़ें :-

Gandhi Jayanti 2023: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने किया याद

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर राजस्थान और मध्यप्रदेश के दौरे के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि, ”मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान के चौतरफा विकास के लिए भी हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में चित्तौड़गढ़ में कई विकास परियोजनाओं को शुरू करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके बाद ग्वालियर में जनहित के कई प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा। यहां भी अपने परिवारजनों के साथ संवाद करूंगा।”

राजस्थान में पीएम मोदी के कार्यक्रम
पीएम मोदी सुबह लगभग 10.45 बजे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे, यहां पर लगभग 7000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं को देश को सौंपा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी चित्तौड़गढ़ में मेहसाणा-बठिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके साथ आबू रोड में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के एलपीजी का उद्घाटन भी करेंगे। इस प्लान के जरिए हर साल 86 लाख सिलिंडर बांटे जाएंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री के जरिए कई रेलवे प्रोजेक्ट, पर्यटन सुविधाओं और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, कोटा के एक कैंपस का भी उद्घाटन किया जाने वाला है। वहीं, पीएम मोदी राजस्थान की जनता को संबोधित करने वाले हैं।

पीएम मोदी के मध्य प्रदेश में दौरे के कार्यक्रम
साथ में पीएम मोदी का दोपहर में मध्य प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे। वह लगभग 3.30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां पर पीएम मोदी करीब 19,260 करोड़ रुपये की कई विकास पहलों का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ पांच अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखने वाले हैं।

Related posts

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक लाख से अधिक मकानों की मंजूरी

bharatkhabar

महिमा कीर्तन के साथ तिरोभाव महोत्सव का समापन, गौड़ीय-वैष्णव संतों का किया स्वागत

Rahul

Almora: सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय के छात्र संघ चुनाव, मतदान सम्पन्न

Rahul