featured देश बिहार

PM नरेन्‍द्र मोदी ने कैप्‍टन जय नारायण प्रसाद निषाद के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया

PM नरेन्‍द्र मोदी ने कैप्‍टन जय नारायण प्रसाद निषाद के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया

दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जयनारायण प्रसाद निषाद का सोमवार की सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। गौरतलब है कि बिहार के हाजीपुर के रहने वाले निषाद पांच बार लोकसभा सदस्य चुने गए हैं। निषाद वर्ष 1996 से 1998 तक केंद्रीय राज्य मंत्री रहे। उनके निधन की खबर पर पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई राजनेताओं ने दुख व्यक्त किया है।

 

PM नरेन्‍द्र मोदी ने कैप्‍टन जय नारायण प्रसाद निषाद के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया
PM नरेन्‍द्र मोदी ने कैप्‍टन जय नारायण प्रसाद निषाद के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया

इसे भी पढ़ेंःनागालैंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरा करेंगे गृह राज्यमंत्री किरन रिजीजू

प्रधानमंत्री ने कहा ट्वीट कर लिखा,”मैं कैप्‍टन जय नारायण प्रसाद निषाद जी के निधन से मर्माहत हूं। उन्‍होंने बड़ी लगन से राष्‍ट्र की सेवा की। बिहार की प्रगति के लिए कैप्‍टन निषाद द्वारा किए गए प्रयास अत्‍यंत उल्‍लेखनीय रहे हैं। गरीबों के सशक्‍तिकरण के लिए कैप्‍टन निषाद द्वारा किए गए उल्‍लेखनीय कार्यों को सदैव याद किया जाएगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं”।

निषाद के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि दिल्ली के मैक्स अस्पताल में सोमवार को निषाद ने अंतिम सांस ली। कुछ दिन पहले ही इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका अंतिम संस्कार हाजीपुर में गंगा तट पर मंगलवार को किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि ‘कैप्टन जय नारायण निषाद जी के निधन से बेहद दुखी हूं। उन्होंने पूरी लगन से देश की सेवा की है। बिहार के विकास में उनके योगदान को कतई नहीं भूलाया जा सकता। निषाद जी ने हमेशा आगे बढ़कर गरीबों की सेवा की।’

Related posts

दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा लुढ़ककर 2.6 डिग्री पर पहुंचा

Ankit Tripathi

नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि पर विचार कर रही सरकार, लाखों कर्मचारियों को लाभ

Rahul

आय से अधिक संपत्ति मामले में वीरभद्र और उनकी पत्नी को मिली राहत

lucknow bureua