featured देश

मानवता पर रखें भरोसा, आतंकवाद से लड़ाई में साथ आएं: मोदी (वीडियो)

Modi Kenya 1 मानवता पर रखें भरोसा, आतंकवाद से लड़ाई में साथ आएं: मोदी (वीडियो)

नैरोबी। आतंकवाद को दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मानवता में विश्वास रखने वाली सभी ताकतों को इस ‘मानवता विरोधी’ समस्या को पराजित करने के लिए साथ आना होगा।

दुनिया के सामने खड़ी चुनौतियों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद और वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी दो सबसे बड़ी समस्याएं हैं। मोदी ने कहा, ‘मानवता में विश्वास रखने वालों को साथ आना चाहिए। जितना जल्दी वे साथ आएंगे उतना जल्दी आतंकवाद को खत्म किया जा सकेगा। ऐसे में मानवता में विश्वास रखने वाली ताकतों को मानवता विरोधी ताकतों को पराजित करने के लिए साथ आना चाहिए।’ जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने में भारत रास्ता दिखा सकता है।

मोदी ने यह भी कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूद भारत आर्थिक गति बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य आठ फीसदी की विकास दर हासिल करना है जो फिलहाल 7.6 फीसदी है। करीब एक घंटे के भाषण के दौरान वहां मौजूद लोग बार बार मोदी मोदी के नारे लगा रहे थे।

संबोधन के दौरान मोदी ने जनता के लिए किए गए कामों के लिए अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों और उठाए गए कदमों का जिक्र किया। केसरानी स्टेडियम में होने वाले इस समारोह में कीनिया के राष्ट्रपति उहुरू केनयाता भी मौजूद थे। साथ ही वहां 20,000 भारतीय और भारतीय मूल के लोग मौजूद थे।

Related posts

राहुल ने सेना पर सरकार के रवैये को लेकर पीएम को लिखा खत

Rahul srivastava

पोस्टमेन ने रद्दी के भाव बेची चिट्ठियां, राखी की चिट्ठी भी शामिल

Rani Naqvi

बंगाल की मुख्यमंत्री को दिल्ली भाजपा ने भेजा अनोखा उपहार, दर्ज कराया विरोध

bharatkhabar