featured देश

राहुल ने सेना पर सरकार के रवैये को लेकर पीएम को लिखा खत

Rahul Gandhi राहुल ने सेना पर सरकार के रवैये को लेकर पीएम को लिखा खत

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होने सेना को लेकर सरकार के फैसलों पर सवाल उठाए हैं। राहुल ने अपने पत्र में लिखा है कि सीमा पर हमारे सैनिक रोज मारे जा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ केवल बयानों से ही सांत्वना देते रहे हैं, इससे शहीदों के परिजनों को काफी निराशा है, प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर कडे़ कदम उठाने चाहिए और उनके परिवार को भरोसा दिलाना चाहिए। शहीदों के परिजनों के साथ पूरा देश और सरकार उनके साथ खड़ा है।

rahul-gandhi

राहुल ने अपने पत्र में आग लिखा है सरकार द्वारा एक्शन लेते हुए विकलांगता पेंशन को एक नए स्लैब सिस्टम में डाले की खबर से मैं चौंकन्ना रह गया, सरकार का यह कदम विक्लांग सैनिकों के लिए बहुत दुख देने वाला है, सातवें वेतन से भी सैनिको के हाथ बस निराशा ही है, वन रैंक वन पेशन पर सरकार का रवैया बिल्कुल ढ़ीला है, सरकार ने उनके लिए कोई खास कदम नहीं उठाया है।

सरकार के ढुलमुल रवैये का परिणाम हमारे भूतपूर्व सैनिकों को भुगतना पड़ता है,सरकार का कर्तव्य बनता है कि उन्हें वन रैंक वन पेंशन, विकलांगता पेंशन और मुआवजा समेत सातवें वेतन आयोग को लेकर उचित लाभ दे। सरकार अगर उन्हे पूर्ण सुरक्षा दे, उनके रखरखाव की पूर्ण व्यवस्था करे तो ऐसे में उनका मनोबल बढ़ेगा।

Related posts

लखनऊ नगर निगम कर्मचारी संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी, जानिए वजह

Shailendra Singh

मुजफ्फरनगरः जुड़वा बेटियां पैदा होने पर महिला के साथ मारपीट, दूसरी शादी के तैयारी में पति

Shailendra Singh

रेलवे ट्रैक पर पहुंचे किसान, अचानक से आई ट्रेन, बड़ा हादसा टला

Rani Naqvi