featured देश राज्य

जानिए: क्यों घंटों तक भाषण देने वाले पीएम ने पश्चिम बंगाल की रैली में दिया 14 मिनट का भाषण

pm modi जानिए: क्यों घंटों तक भाषण देने वाले पीएम ने पश्चिम बंगाल की रैली में दिया 14 मिनट का भाषण

नई दिल्ली। पीएम मोदी अपनी वाकपटुता के लिए पूरे विश्व में जाने जाते हैं। उनके भाषणों की तारीफ खुद विपक्ष के नेता तक कर चुके हैं। चुनावी सरगर्मियों में प्रधानमंत्री रैलियों में कई घंटों तक भाषण देते हुए देखा गया था। लेकिन पश्चिम बंगाल के ठाकुरगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ 14 मिनट का भाषण ही दिया। दुर्गापुर की रैली में अप्रत्याशित भीड़ से स्थिति बेकाबू होने लगी। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि प्रशासन के लिए उसे संभालना चुनौती बन गया। लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण को जल्दी ही खत्म कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठाकुरगढ़ की रैली के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत की। पीएम मोदी ने दुर्गापुर में 294 किलोमीटर लंबे अंदल-सैंथिया-पाकुर-मालदा रेलवे सेक्शन के इलेक्ट्रिफिकेशन को राष्ट्र को समर्पित किया।

pm modi जानिए: क्यों घंटों तक भाषण देने वाले पीएम ने पश्चिम बंगाल की रैली में दिया 14 मिनट का भाषण

बता दें कि रैली के दौरान उन्होंने भीड़ को देखकर कहा कि यह दृष्य देखकर मुझे समझ आ रहा है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आई है। यह आपका प्यार है कि लोकतंत्र के बचाव का नाटक करने वाले लोग लोकतंत्र का हत्या करने पर तुले हुए हैं। पीएम मोदी ने भीड़ से कहा कि मैदान छोटा पड़ गया है। आप जहां हैं वहीं खड़े होकर रहिए। फिर उन्होंने भारत माता के जय-जयकार लगाए। रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम नागरिकता कानून लेकर आए हैं। हम चाहते हैं कि इसे संसद में इसे पास करने दीजिए, हम अपने भाइयों और बहनों को इंसाफ दिलवाना चाहते हैं।

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि आपने देखा होगा कि अभी कुछ राज्यों में किसानों की कर्जमाफी का ऐलान कर चुनाव जीता गया। सभी देख रहे हैं कि जिन्होंने कभी कर्ज लिया ही नहीं, उनके भी कर्जमाफ हो रहा है। जिन्होंने लिया, उनके 13 रुपये कर्जमाफ हो रहे हैं, वह भी मध्य प्रदेश में। उन्होंने कहा कि हमारे देश में किसानों की कर्जमाफी की बात कर किसानों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। ये दस साल पर एक बार कर्जमाफी कर उन्हें धोखा देते हैं। कुछ लोगों को ही इसका लाभ मिल पाता था।

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश में किसानों की कर्जमाफी की बात कर किसानों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। ये दस साल पर एक बार कर्जमाफी कर उन्हें धोखा देते हैं। कुछ लोगों को ही इसका लाभ मिल पाता था। लेकिन अब कोई बिचौलिया नहीं होगा। अब आपको समझ आ रहा होगा कि मोदी बैंक खाता खोलवाने पर क्यों जोर दे रहा है। बजट पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह बजट तो एक शुरुआत है। चुनाव के बाद जब पूर्ण बजट आएगा तब किसानों, कामगारों की तस्वीर और भी बदल जाएगी।

Related posts

पाक वायुसेना का दावा निराधार, नहीं हुआ कोई हवाई अतिक्रमण- IAF

piyush shukla

इटली में हो रहे हैं आम चुनाव, सही निकला अमित शाह का तंज

Vijay Shrer

गुजरात विधानसभा के चुनाव प्रचार में राहुल गांधी की एंट्री, करेंगे दो चुनावी सभाएं

Rahul