featured यूपी

हमारी सरकार देश से गरीबी मिटाने के लिए प्रतिबद्धः बस्ती से पीएम मोदी

modi 10 हमारी सरकार देश से गरीबी मिटाने के लिए प्रतिबद्धः बस्ती से पीएम मोदी

बस्ती। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी दूसरी रैली में उत्तर प्रदेश के बस्ती में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि जहां भी मेरी नजर पहुंच रही है लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। इतना बड़ा जनसागर देखकर लग रहा है कि आप लोग अभी से जीत का उत्साह मनाने में लग गए हैं।

       पीएम के संबोधन की मुख्य बातें-

  • हमने महज दो साल में 1300 से ज्यादा गांवों तक बिजली पहुंचाने का काम किया
  • अखिलेश सरकार तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई
  • नए सरकार बनने के बाद सरकार का पहला काम किसानों का कर्ज माफ करना है
  • इसबार की होली विजय की होली होगी
  • सरकार बनने के 14 दिनों के भीतर गन्ना किसानों का पुराना भुगतान चुकता होगा
  • उत्तर प्रदेश का भला करने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता को सपा, बसपा और कांग्रेस की तिगड़ी से बाहर निकलना होगा
  • गन्ना किसानों की हालत यहां बदतर हो गई। चीनी कारखाने वालों ने यहां के किसानों का बकाया नहीं चुकाया
  • शंखनाद रैली में जनता को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बस्ती में अपने संबोधन को किसानों पर केंद्रित रखा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हित के लिए अपने पूरे शासन काल में कुछ भी नहीं किया, 2012 में चुनाव से पहले यहां पर सपा के मुलायम सिंह यादव जी ने वादा किया था कि मुंडेरवा चीनी मिल शुरु किया जाएगा लेकिन अब तक इसपर कोई काम नहीं किया गया है, नतीजतन यहां के किसानों को अपने गन्ने को बाहर ले जाना पड़ रहा है जहां से उनको भुगतान मिल पाने में खासा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मोदी ने कहा कि आप लोग हमें पूरा समर्थन दीजिए, सरकार बनने के 14 दिनों के भीतर ही गन्ना किसानांं का पुराना भुगतान दिलाने में सरकार कड़े कदम उठाएगी।

Related posts

नहीं कम हो रहा डोकलाम सीमा पर तनाव, चीन ने फिर तैनात किए सैनिक

Rani Naqvi

पेट की समस्याओं से लेकर इन चीजों को दुरस्त रखता है, आड़ू

mohini kushwaha

पंजाब में फिरोजपुर पोलिंग बूथ के बाहर अज्ञात युवकों ने की फायरिंग

shipra saxena