featured देश

पीएम मोदी करेंगे जनता को संबोधित, नए साल पर दे सकते हैं तोहफा

Pm modi 1 पीएम मोदी करेंगे जनता को संबोधित, नए साल पर दे सकते हैं तोहफा

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश में विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे हो-हल्ला के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ने 8 नवम्बर को नोटबंदी का ऐलान किया था तब उन्होंने देशवासियों से 50 दिन की मोहलत मांगी थी। इस दौरान तमाम दिक्कतों के बावजूद देश के आम आदमी ने प्रधानमंत्री के इस फैसले का पुरजोर समर्थन किया।

Pm modi 1 पीएम मोदी करेंगे जनता को संबोधित, नए साल पर दे सकते हैं तोहफा

सूत्रों के मुताबिक नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री देश की जनता को धन्यवाद देंगे, जिन्होंने कठिनाई के बावजूद संयम बनाए रखा। साथ ही इन 50 दिनों में सरकार ने क्या-क्या कदम उठाए उनका ब्यौरा भी देंगे। नोटबंदी के बाद आए आदेशों को लेकर विपक्ष के हमले का सामना करने वाले पीएम मोदी यह जानकारी भी दे सकते हैं कि इतने बदलाव क्यों करने पड़े। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है कि प्रधानमंत्री आज अपने संबोधन में जनता को थोड़ी राहत भी दे सकते हैं।

गौरतलब है कि 30 दिसंबर की निर्धारित अवधि पूरा होने के बाद ही आरबीआई ने एटीएम से निकास राशि की सीमा को 2500 से बढ़कर 4500 कर दिया है। हालांकि विपक्ष के कई राजनीतिक दलों ने संसद से लेकर सड़क तक प्रधानमंत्री के फैसले के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास किया लेकिन देश के आम नागरिक के प्रधानमंत्री के निर्णय के साथ खड़े होने के कारण राजनीतिक दलों की दाल नहीं गली।

Related posts

राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया मैक्रों का स्वागत

Vijay Shrer

पीएम और सीएम के ग्राम स्वराज का सपना साकार करने में जुटे सचिव डॉ.पंकज पाण्डेय

mahesh yadav

मुंबई से फरार हुए 26 पाकिस्तानी, मुंबई एटीएस कर रही तलाश

Rani Naqvi