देश

मुंबई से फरार हुए 26 पाकिस्तानी, मुंबई एटीएस कर रही तलाश

mmmmmm मुंबई से फरार हुए 26 पाकिस्तानी, मुंबई एटीएस कर रही तलाश

मुंबई।  मुंबई में 26 पाकिस्तानियों के लापता होने से हाई अलर्ट जारी हो गया है। ये पाकिस्तानी पिछले दो-तीन हफ्ते से लापता हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गायब हुए पाकिस्तानियों के साथ पिछले 10 साल से जुहू में चाय की दुकान चलाने वाला एक शख्स भी शामिल है। भारत में आने वाले पाकिस्तानियों ने सी-फॉर्म को उन लोगों के बारे में जानकारी नहीं दी थी जिनसे वो मिलने आए थे और जहां वो ठहरे थे। खुफिया एजेंसियों ने जब इन पाकिस्तानियों को तलाश शुरू की तो ये जानकारी सामने आयी।

mmmmmm मुंबई से फरार हुए 26 पाकिस्तानी, मुंबई एटीएस कर रही तलाश

बता दें कि महाराष्ट्र की एंटी-टेररिज्म स्क्वैड इन पाकिस्तानियों की तलाश कर रहा है। सी-फॉर्म में पाकिस्तान से भारत आने वालों को अपने रुकने की जगह, वह कितने दिन रुकेगा, पासपोर्ट और वीजा की कॉपी और आवासीय परमिट की पूरी जानकारी देनी होती है। लेकिन इन 26 पाकिस्तानियों के सी-फॉर्म अधूरे पाने के बाद महाराष्ट्र एटीएस ने उनकी तलाश शुरू कर दी। महाराष्ट्र एटीएस मुंबई के सभी होटलों और लॉजों में इन लोगों की तलाश कर रही है।

वहीं इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के कैडरों ने पिछले कुछ महीनों में मुंबई में रेकी की थी। इन कैडरों के कर्नाटक के भटकल का निवासी होने का संदेह है। माना जाता है कि आईएम के संस्थापक रिजाय शाहबंदरी उर्फ रियाज भटकल और उसका बड़ा भाई इकबाल अब पाकिस्तान में रहते हैं। भटकल के ही रहने वाले सुल्तान और शफी अरमर को भारत में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का मुख्य रिक्रूटर माना जाता है।

Related posts

17 जून से कोच्चि में दौड़ेगी मेट्रो, पीएम के साथ मंच पर ‘मेट्रो मैन’ को नहीं मिली जगह

Pradeep sharma

भाजपा को मिला है हर वर्ग का वोट : केशव प्रसाद मौर्य

shipra saxena

प्रयागराज: वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर मोरारी बापू का बयान, बोले- हर हाल में लगे रोक

Aman Sharma