Breaking News featured देश

कश्मीर में बाढ़ से मची तबाही, पीएम मोदी ने महबूबा मुफ्ती से की बात

FLOOD IN KASHMIR कश्मीर में बाढ़ से मची तबाही, पीएम मोदी ने महबूबा मुफ्ती से की बात

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश ने वहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और भारी बारिश के साथ बर्बारी ने वहां पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। घाटी में नदियों का जलस्तर रेड लाइन से ऊपर बह रहा है जिसमें झेलम और उसकी सहायक नदियां भी शामिल है। जलस्तर बढ़ने के कारण फिलहाल अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को नदियों के पास ना जाने की सलाह भी दी गई है।

FLOOD IN KASHMIR कश्मीर में बाढ़ से मची तबाही, पीएम मोदी ने महबूबा मुफ्ती से की बात

जानकारी के मुताबिक नदियों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियों की वजह से कई इलाके पानी में डूब गए है। यहां तक की एलओसी ट्रेड को भी बंद करना पड़ा है। कहा जा रहा है कश्मीर में करीबन 10 साल बाद अप्रैल के महीने में भारी बर्फबारी हुई है।

स्कूल, कॉलेज हुए बंद:-

घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते एहतियात के तौर पर श्रीनगर सहित पूरे इलाके के सभी स्कूल और कॉलेजों के बंद कर दिया गया है। वहीं अगर मौसम विभाग की मानें तो रविवार को मौसम में थोड़ा सुधार आ सकता है। विभाग का कहना है कि अप्रैल में इतनी बर्फबारी और बारिश नहीं होती लेकिन अगर घाटी की ऊंचाई वाली जगहों की बात करें तो पिछले तीन दिनों में सामान्य से ज्यादा बर्फबारी दर्ज की गई है।

FLOOD IN KASHMIR 2 कश्मीर में बाढ़ से मची तबाही, पीएम मोदी ने महबूबा मुफ्ती से की बात

सेना लगातर कर रही है राहत और बचाव कार्य:-

खराब मौसम के चलते सेना एक बार फिर से लोगों की मदद के लिए मैदान में उतर आई है और बढ़-चढ़कर लोगों की सहायता करने की कोशिश कर रही है। बाढ़ प्रभावित पांजीपुरा में सेना ने पानी के बीच फंसे 10 बच्चों की जान बचाई। वहीं खराब मौसम का असर उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है अभी तक 10 उड़ानों के रद्द होने की खबर मिली है।

FLOOD IN KASHMIR 1 कश्मीर में बाढ़ से मची तबाही, पीएम मोदी ने महबूबा मुफ्ती से की बात

हिमस्खलन में तबाह हुई सेना की चौकी:-

लगातार हो रही बर्फबारी के चलते घाटी के बटालियन सेक्टर में स्थित सेना की चौकी तबाह हो गई है। जिसके चलते 2 जवानों की मौत हो गई जबकि दो को सुरक्षित निकाल लिया है वहीं एक जवान की तलाश जारी है। इस बात की जानकारी उधमपुर मुख्यालय के नॉर्दन कमांड ने दी थी उन्होंने बताया कि इन दिनों बर्फ के तूफान में काफी इजाफा हुआ है जिसके चलते बटालियन सेक्टर में स्थित सेना की चौकी इसमें दब गई।

Avalanche कश्मीर में बाढ़ से मची तबाही, पीएम मोदी ने महबूबा मुफ्ती से की बात

वहीं इस पूरे मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की और हर तरह की सहायता देने का आशवासन दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैंने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री से बाढ़ के हालातों पर बात की। साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया की केंद्र सरकार हर मुमकिन सहायता देने के लिए तत्पर है।

 

Related posts

हिमाचल में उपचुनावों में हुए हार पर 22 नवंबर से पहले होगा मंथन- प्रेम कुमार धूमल

Rani Naqvi

भारत-चीन विवाद के बीच पीएम मोदी अकेले ही पहुंचे लेह..

Mamta Gautam

Aaj Ka Rashifal: 05 जून को इन राशियों के बनेंगे बिगड़े काम, जानें आज का राशिफल

Rahul