Breaking News featured देश

बापू और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

PM Modi pays tribute to Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri बापू और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। पूरा देश आज राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज सुबह गांधी जी की 147वीं जयंती के मौके पर राजघाट जाकर पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने विजयघाट पर जाकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी पुष्प अर्पित किए। गांधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री लाल कृष्णा अडवाणी, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी बापू को पुष्पांजलि अर्पित करने राजघाट पहुंचे।

pm-modi-pays-tribute-to-mahatma-gandhi-and-lal-bahadur-shastri

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों नेताओं के आदर्शो व मूल्यों को भी याद किया। मोदी ने ट्वीट किया, गांधी जी ने इस विश्व को एक बेहतर स्थान बनाया। उनके आदर्श और समर्पण गरीबों के लिए तथा अन्याय के खिलाफ संघर्ष को लेकर प्रेरित थे।

 

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें गांधी के 147वें जन्म दिवस पर लोग स्वच्छता गतिविधियों में संलग्न और ‘श्रमदान’ (श्रम का उपहार) देने की प्रतिज्ञा लेते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर एक विजयघाट पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया है। गौरतलब है कि आज ही के दिन साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत हुई थी जिसने आज 2 साल पूरे कर लिए हैं। इस अभियान को लेकर आज देशभर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही अगर आंकड़ों की माने तो स्वच्छ भारत अभियान में सिक्किम को सबसे पहला स्थान मिला है।

Related posts

सरदार पटेल की 147वीं जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि

Rahul

गोवा राज्य दिवस पर पीएम ने दी बधाई

Srishti vishwakarma

ईडी ने कसा जाकिर नाइक पर शिकंजा, जब्त की 18.37 करोड़ की संपत्ति

kumari ashu