Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

हम बदल रहे हैं तस्वीर खुद लिखेंगे तकदीर: पीएम मोदी

modi live हम बदल रहे हैं तस्वीर खुद लिखेंगे तकदीर: पीएम मोदी

नई दिल्ली। इंडिपेंडेंस डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवी बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करने जा रहे हैं। इससे पहले चार बार इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश के विकास के लिए इस मंच से कई कार्यक्रमों का ऐलान किया। बात चाहे सात दशक पुराने योजना आयोग को बंद कर नीति आयोग गठित करने की हो, सांसदों द्वारा अपने चुनाव क्षेत्र में आदर्श ग्राम स्थापित करना हो या फिर देश के समुचित विकास के लिए टीम इंडिया बनाने की, पीएम मोदी ने इस मंच से कई कार्यक्रमों की शुरुआत की है।

 

  • पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की
  • लाल किले से भाषण देंगे पीएम मोदी
  • लाल किला पहुंचा पीएम मोदी का काफिला
  • देश मना रहा 72वां स्वतंत्र दिवस
  • लाल किले पर झंड़ा फहराएंगे पीएम मोदी
  • लाल किले पर पीएम मोदी ने तिरंगा फहराया
  • पीएम मोदी ने पांचवीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया
  • तोपों की सलामी और राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण
  • पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत करते हुए देशवासियों को  स्वतंत्र दिवस की बधाई दी
  • आज की सुबह नई तरंग नई चेतना लेकर आई है
  • देश की बेटियों ने सात समंदर पार से देश के समंदर को तिरंगे के रंगों से रंग दिया
  • वीरों, बेटियों ने एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया
  • देश नई उंचाईयों को पार कर रहा है
  • आजादी के वीर सैनिकों को नमन करता हूं
  • देश के लिए सेना के जवान जान दे देते हैं
  • भारत दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में से नम्बर वन
  • बाढ़-बारिश कुछ राज्यों के लिए मुसिबत बनकर आई
  • देश की जनता के दुख में भी प्रधानमंत्री शामिल
  • देश में हाईवे का काम बेहतर और तेजी से हुआ
  • सेना चलती है तो दुश्मनों के दांत खट्टे होते हैं
  • सभी जीएसटी चाहते थे
  • हम कड़े फैसले लेने से कभी पीछे नहीं हटते
  • वन रैंक वन पेंशन की जिम्मेदारी हमने पूरी की
  • देश को सोया हाथी कहा जाता था, अब वो हाथी जाग चुका है
  • भारत के पासपोर्ट की ताकत बढ़ गई है
  • भारत को विश्व की संस्थाओं में स्थान मिला है
  • हमारे शिक्षा संस्थान नए बन रहे हैं
  • भारतीय जहां भी कदम रखते हैं सम्मान से देखा जाता है
  • नॉर्थ ईस्ट में बिजली का काम जोरो से चल रहा है
  • 4 करोड़ लोग ऐसे जिन्होंने पहली बार लोन लिया है
  • हर क्षेत्र में नौजवान देश को नई उंचाई तक ले जा रहे हैं
  • 13 करोड़ मुद्रा लोन बड़ी बात है
  • हमने जाएसटी लागू किया व्यापारियों में विश्वास पैदा हुआ
  • आज दुनिया कहती है रिफॉर्म परफॉर्म ट्रांसफार्मर
  • 2022 तक कोई भी भारतीय अंतरिक्ष पर जा सकता है
  • हमारा देश अंतरिक्ष पर पहुंचने के लिए चौथा देश बन जाएगा
  • हमारा सारा ध्यान देश की कृषि में आधुनिकता लाना
  • आज खादी की ब्रिकी डबल हुई
  • हमने गरीब के घरों में गैस पहुंचाने का काम किया
  • 2014 में मैंने स्वच्छाता की बात की तो मजाक बनाया गया
  • बापू ने अपने जीवन में आजादी से ज्यादा महत्व स्वच्छता को दिया
  • आयुष्मान योजना में 50 करोड़ लोगों को फायदा
  • 10 कोरड़ परिवारों को जनआरोग्य योजना का लाभ होगा
  • 25 सितंबर से जनआरोग्य अभियान लॉन्च होगा
  • देश के रिफॉर्म की दुनिया भर में तारीफ हुई
  • हमारा ध्यान गरीबी को सशक्त करने पर
  • सफाई अभियान में लगे हैं लीकेज बंद करने में लगे हैं
  • योजनाओं के 6 लाख फर्जी लाभार्थी पकड़े
  • सरकार को 90 हजार करोड़ की बचत
  • गरीब को सशक्त बनाना उपचार भी है और उपाय भी
  • 5 करोड़ लोग देश में गरीबी रेखा से बाहर आए
  • करदाताओं के पैसों से गरीब का भला होता है
  • ईमानदार करदाताओं के टैक्स से 3 गरीब परिवार खाना खाते हैं
  • देश में ईमानदारी का उत्सव चल रहा है
  • आज पौने सात करोड़ लोग टैक्स देने लगें हैं
  • भाई भतीजावाद खत्म कर दिया है
  • दिल्ली में अब पावर ब्रोकर दिखाई नहीं दें
  • पहली कैबिनेट जिसमें ज्यादातर महिलाएं
  • सुप्रीम कोर्ट में आज तीन महिलाएं जज बैठी हैं
  • तीन लाख संदिग्ध कंपनियों पर ताले लगे
  • सेना में महिलवाओं को पुरूषों के बराबर दर्जा
  • राजस्थान में रेप के दोषी को फांसी की सजा
  • संसद में तीन तलाब बिल पारित नहीं होने दिया जा रहा
  • तीन तलाक की कुरीति ने मुस्लिम बेटियों की जिंदगी को तबाह कर रखा है
  • संसद में कानून लाकर कुरीति से मुक्ति दिलाने का बीड़ा उठाया है
  • कालाधन भ्रष्ट्राचार को माफ नहीं करूंगा
  • हमारा मंत्र सबका साथ सबका विकास
  • हिंसा से किसी का भला होने वाला नहीं
  • वाजपेयी ने इंसानियत, जहुर्रियत और कश्मीरियत का रास्ता दिखाया था
  • मैं बेचैन हूँ क्योंकि मैं चाहता हूं सबके पास बिजली हो सबके पास घर हो किसी रसोई में धुआं न हो
  • मैं बेसब्र हूँ कि हमारा देश सब देशों से आगे हो
  • देश न रूकगा न थकेगा
  • हम बदल रहे हैं तस्वीर खुद लिखेंगे तकदीर

Related posts

राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर चारबाग में हाईलेवल मीटिंग, 28 को आ रहे हैं महामहिम

Aditya Mishra

केजरीवाल को पत्र लिख सत्येन्द्र जैन को हटाने की मांग

Srishti vishwakarma

बिग ब्रेकिंग- लखनऊ में अघोषित लॉकडाउन लगाया गया..

Mamta Gautam