Breaking News यूपी

राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर चारबाग में हाईलेवल मीटिंग, 28 को आ रहे हैं महामहिम

राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर चारबाग में हाईलेवल मीटिंग, 28 को आ रहे हैं महामहिम

लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्पेशल ट्रेन दिल्ली से निकल चुकी है। ट्रेन शाम तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी, इसके बाद अगले 2 दिन यहीं अलग-अलग कार्यक्रम में राष्ट्रपति शामिल होंगे। फिर वह 28 जून को लखनऊ के चारबाग स्टेशन आयेंगे।

चारबाग पर कड़े सुरक्षा इंतजाम

प्रेसीडेंशियल ट्रेन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर कानपुर से चारबाग स्टेशन आएगी। इसके बाद वह लखनऊ के राजभवन में रुकेंगे। चारबाग में अभी से ही सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन शुरू हो गया है। शुक्रवार को मंडलायुक्त रंजन कुमार चारबाग स्टेशन पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ एडीजी जोन एसएन साबत, सीपी डीके ठाकुर, डीएम अभिषेक प्रकाश और जेसीपी भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी चारबाग पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं को लेकर मीटिंग की जा रही है।

स्टेशन निदेशक के साथ हाई लेवल मीटिंग

चारबाग रेलवे स्टेशन के निदेशक सुदीप सिंह के साथ सभी अधिकारी हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। इस दौरान महामहिम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की जा रही है और सभी पहलुओं पर समीक्षा भी होगी। 28 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चारबाग स्टेशन पर उतरेंगे। इसके बाद अन्य कार्यक्रमों में वह हिस्सा लेंगे।

80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी ट्रेन की रफ्तार

प्रेसीडेंशियल ट्रेन जब कानपुर से निकलेगी तो लखनऊ और कानपुर के बीच इसकी स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। दरअसल यह रूट हाई स्पीड ट्रेन के हिसाब से नहीं बना है, इसीलिए स्पीड लिमिट 80 किलोमीटर ही निर्धारित की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर कोई भी ट्रेन इस दौरान नहीं आएगी।

राष्ट्रपति की स्पेशल प्रेसीडेंशियल ट्रेन चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंचेगी। सुरक्षा व्यवस्था के नजरिए से पूरा स्टेशन छावनी में बदल जाएगा। कुल 114 सीसीटीवी कैमरे चारों तरफ नजर जमाए रखेंगे, इसके अलावा आरपीएफ, जीआरपी के जवान भी मुस्तैद रहेंगे।

Related posts

प्रदेशभर में 15 अगस्त तक महापुरूषों की प्रतिमा की सफाई कर माल्यार्पण करेंगे भाजपाई

Shailendra Singh

नायब तहसीलदार के पद पर प्रमोट करने की मांग

sushil kumar

CM आवास में मनाया जा रहा छट महापर्व, सीएम नीतीश ने डूबते सूर्य को किया अर्घ्य अर्पित

Samar Khan