featured देश

PM Modi Mann Ki Baat: मन की बात के 98वें एपिसोड में बोले पीएम मोदी, विदेशों में बढ़ा भारतीय खिलौनों का क्रेज

Pm Modi PM Modi Mann Ki Baat: मन की बात के 98वें एपिसोड में बोले पीएम मोदी, विदेशों में बढ़ा भारतीय खिलौनों का क्रेज

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 26 फरवरी को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। मन की बात कार्यक्रम का ये 98वां एपिसोड था।

ये भी पढ़ें :-

Drone In Punjab: पाकिस्तान सीमा पर अमृतसर में बीएसएफ को मिला चाइनीज ड्रोन

भारतीय खिलौनों का विदेशों में बढ़ा क्रेज
पीएम मोदी ने अपने की संबोधन की शुरुआत में कहा, आजकल भारतीय खिलौनों का इतना क्रेज हो गया है कि विदेशों में भी इनकी डिमांड बढ़ गई है। जब हमने “मन की बात” में कहानी कहने की भारतीय विधाओं की बात की, तो उनकी ख्याति भी दूर-दूर तक पहुंची।

एकता दिवस पर तीन प्रतियोगिताओं
उन्होंने कहा, सरदार पटेल की जयंती ‘एकता दिवस’ पर हमने ‘मन की बात’ में तीन प्रतियोगिताओं की बात की। ये प्रतियोगिताएं ‘गीत’ – देशभक्ति गीत, ‘लोरी’ और ‘रंगोली’ से जुड़ी थीं। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि इन प्रतियोगिताओं में 700 से अधिक जिलों के पांच लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया।

ई-संजीवनी एप के बारे में दी जानकारी
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हमारे देश में डिजिटल इंडिया की ताकत को घर-घर पहुंचाने में अलग-अलग एप की भूमिका होती है। ऐसा ही एक एप है, ई-संजीवनी। देश के सामान्य मानवी के लिए, मध्यम वर्ग के लिएष पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों के लिए ई-संजीवनी जीवन रक्षा करने वाला एप बन रहा है।

Related posts

भारत कर सकता है बड़ा हमला!,अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Rahul

भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी ने केजरीवाल को दी गालियां

shipra saxena

आईएएस टीना डाबी को ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल’ अवार्ड से सम्मानित किया गया

mahesh yadav