featured बिहार

बम धमाके में BMP के दो जवान समेत 5 सुरक्षाकर्मी घायल

Untitled design 535 बम धमाके में BMP के दो जवान समेत 5 सुरक्षाकर्मी घायल

 

गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फल्गु नदी में रविवार की दोपहर बम डिफ्यूज करने के दौरान बीएमपी के 2 जवान समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

यह भी पढ़े

PM Modi Mann Ki Baat: मन की बात के 98वें एपिसोड में बोले पीएम मोदी, विदेशों में बढ़ा भारतीय खिलौनों का क्रेज

 

बीएमपी के दोनों जवानों की हालत गंभीर है। डाक्टरों ने एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके दोनों हाथ काटकर हटा दिए हैं। बताया गया कि कोतवाली थाना में पिछले दिनों एक अपराधी के पास से छह बम बरामद किया गया था। उसी बम को आज डिफ्यूज करने के लिए फल्गु नदी में ले जाया गया, जब यह हादसा हो गया।

जानकारी के मुताबिक, बम डिफ्यूज करने के लिए बीएमपी 3 के बम डिफ्यूज दस्ता को बुलाया गया था। कोतवाली थाना के पुलिस पदाधिकारी विद्या प्रसाद यादव के देखरेख में बीएमपी के बम डिफ्यूज दस्ता फल्गु नदी में गए थे। बम डिफ्यूज करने के क्रम में विस्फोट हो गया। इसमें BMP 3 के बम निरोधक दस्ता में शामिल अर्जुन कुमार पंडित, शिव प्रसाद पासवान बुरी तरह जख्मी हो गए।

Untitled design 535 बम धमाके में BMP के दो जवान समेत 5 सुरक्षाकर्मी घायल

वहीं, घटनास्थल पर मौजूद कोतवाली थाना के पुलिस पदाधिकारी विद्या प्रसाद यादव, जवान प्रमोद कुमार व दिलीप कुमार को भी बम के छींटे लगे हैं। सभी लोगों को पहले जयप्रकाश नारायण अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। जेपीएन अस्पताल से बीएमपी के दो जवान अर्जुन कुमार पंडित और शिव प्रसाद पासवान को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

सिटी एसपी ने बताया कि बम डिफ्यूज के दौरान कुछ तकनीकी कारणों से धमाका हो गया। इसमें बीएमपी के दो जवान जख्मी हुए हैं। इनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सिटी एसपी ने माना कि बम डिफ्यूज करने में बीएमपी बम निरोधक दस्ता के जवानों ने किट नहीं पहनी थी और किट नहीं पहने के कारण इतनी बड़ी घटना घटी है। फिलहाल दोनों जवानों की हालत चिंताजनक है ।

Related posts

2022 तक विकसित प्रदेशों की लिस्ट में यूपी सबसे टॉप पर होगाः अमित शाह

Vijay Shrer

Tripura BJP Candidate List: त्रिपुरा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी किए 48 उम्मीदवारों की लिस्ट

Rahul

छत्तीसगढ़ के रायपुर में फिर से लौटा लॉकडाउन, 9 से 19 अप्रैल तक पाबंदी

pratiyush chaubey