featured देश

सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं पीएम मोदी

Modi Nawaz सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं। पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले ने इस बात की पुष्टि की है। यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी नवंबर में सार्क सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे, गौतम बम्बावाले ने कहा प्रधानमंत्री सार्क सम्मेलन के लिए इस्लामाबाद यात्रा को लेकर आशान्वित हैं।

Modi Nawaz

सार्क सम्मेलन नवंबर में पाकिस्तान में होना है। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के साथ अपने देश के बढ़ते तनाव के बावजूद भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस्लामाबाद में होने वाले दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ के सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था।

इससे यह माना जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री सार्क देशों के सामने आतंकवाद का मुद्दा उठा सकते हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अभी तक इस पर आखिरी फैसला नहीं लिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान का नाम लिए बिना इशारों ही इशारों में उस पर तीखा हमला बोला था।

Related posts

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री वॉशिंगटन में हुई कोरोना पॉजिटिव, किया आइसोलेट

Rahul

आरएसएस को टक्कर देने के लिए बना ‘कांग्रेस स्वयंसेवक संघ’

Rahul srivastava

किसानों की धान की फसल बर्बादी के कगार पर

rituraj