featured देश

पीएम मोदी ने किया सीएनसीआई के दूसरे कैंपस का शुभारंभ, कहा- देश में वैक्सीनेशन ने हासिल किया ऐतिहासिक मुकाम

modi पीएम मोदी ने किया सीएनसीआई के दूसरे कैंपस का शुभारंभ, कहा- देश में वैक्सीनेशन ने हासिल किया ऐतिहासिक मुकाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी आज कोलकाता स्थित चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (सीएनसीआई)के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कोलकाता स्थित चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थी। आपको बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस अभियान के तहत दूसरे परिसर के माध्यम से देश के सभी हिस्सों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार व उन्नयन की तैयारी की जा रही है।

स्वास्थ सुविधाओं और संकल्प को मजबूत करने के लिए उठाया कदम: पीएम मोदी

वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर नागरिक तक उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने राष्ट्रीय संकल्प को मजबूत करने के लिए हमने आज यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (सीएनसीआई) का यह दूसरा परिसर पश्चिम बंगाल के अनेक लोगों तक बड़ी सुविधा लेकर आया है। इन सुविधाओं से विशेष रुप से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को बड़ी सुविधा मिलेगी। 

150 करोड़ वैक्सीनेशन डोज लगाने का ऐतिहासिक सफर हुआ पूरा

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज ही देश में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव को पार कर लिया है। साल की शुरुआत के साथ 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण अभियान भी शुरू हो गया है। और आज साल के पहले महीने के पहले हफ्ते में भारत ने 150 करोड़ वैक्सीनेशन डोज लगाने का ऐतिहासिक सफर भी पूरा कर लिया है। 1 साल के कम समय में आंकड़ों के हिसाब से इतना बड़ा लक्ष्य प्राप्त करना। दुनिया के अधिकांश देशों के लिए आश्चर्य की बात हो सकती है। लेकिन भारत ने असंभव कार्य को संभव करके दिखा दिया है। 

530 करोड़ की लागत से तैयार हुआ सीएनसीआई का दूसरा कैंप

चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (सीएनसीआई) के दूसरे कैंप का निर्माण 530 करोड़ की लागत से किया गया है। वहीं केंद्र सरकार की ओर से इसके निर्माण के लिए 400 करोड़ की राशि प्रदान की गई है। जबकि शेष बची राशि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से खर्च की गई है। 

इस परिसर में क्या है खास

इस परिसर में 460 बेड व्यापक कैंसर यूनिट के मरीजों के लिए अत्याधुनिक तरीकों से निर्मित किए गए हैं। जिसमें कैंसर के डायग्नोसिस, स्टेजिंग, इलाज और देखभाल के लिए अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर है। वही पूरा परिसर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है जैसे न्यूक्लियर मेडिसिन (पीईटी), 3.0 टेस्ला एमआरआई, 128 स्लाइस सीटी स्कैनर, रेडियोन्यूक्लाइड थेरेपी यूनिट, एंडोस्कोपी, आधुनिक ब्रैकीथेरेपी यूनिट। यह परिसर एक उन्नत कैंसर अनुसंधान सुविधाओं के रूप में काम करेगा जिसमें विशेष तौर पर देश के पूर्वी उत्तर पूर्वी भाग के कैंसर पीड़ितों को सुविधा होगी। 

Related posts

पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को दी गई सच्ची श्रद्धांजलि 21 कार्यकर्ताओं ने मुड़वाए अपने सर के बाल

mahesh yadav

फोन टैपिंग मामले में पीएम सख्त, गृह मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट

bharatkhabar

गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

mahesh yadav