Breaking News featured दुनिया देश

दुनिया के टॉप 10 ताकतवर शख्सियतों की लिस्ट में पीएम मोदी हुए शुमार

1516548197 Modi दुनिया के टॉप 10 ताकतवर शख्सियतों की लिस्ट में पीएम मोदी हुए शुमार

पीएम मोदी नरेंद्र मोदी को दुनिया की 10 सबसे ताकतवर शख्सियतों में शामिल किया गया है। फेमस मैगजीन फोर्ब्स ने यह लिस्ट जारी की है। चीन के प्रेजिडेंट शी चिनफिंग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हटाकार पहले नंबर पर जगह बना ली है। फोर्ब्स की 2018 की दुनिया के 75 सबसे स्ट्रोंग लोगों की सूची में पीएम नरेंद्र मोदी को 9 वें पायदान पर जगह दी गई है। चीनी राष्ट्रपति ने पिछले चार सालों से लगातार तक इस लिस्ट में टॉप पर चले आ रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। लिस्ट में जहां तीसरे स्थान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप को जगह मिली है तो वहीं चौथे पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और पांचवें पर अमेजन प्रमुख जैफ बेजोस हैं।

 

1516548197 Modi दुनिया के टॉप 10 ताकतवर शख्सियतों की लिस्ट में पीएम मोदी हुए शुमार
फाइल फोटो

 

पीएम मोदी के बाद फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को 13वें स्थान पर, ब्रिटेन की पीएम थेरेसा को लिस्ट में 14वें स्थान पर, चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग को 15वें स्थान पर, एपल के सीईओ टिम कुक 24वें स्थान पर रखा गया है। रिलांयस इडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एकलौते ऐसे भारतीय हैं जिन्हें पीएम मोदी के अलावा स्थान इस लिस्ट में स्थान मिला है। वहीं , माइफ्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्य नडेला को 40 वें पायदान पर रखा गया है।

 

फोर्ब्स ने कहा, “धरती पर लगभग 7.5 अरब लोग हैं , लेकिन इन 75 पुरुषों एवं महिलाओं ने दुनिया को बदलने का काम किया है। फोर्ब्स दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की वार्षिक रैंकिंग के लिए हर 10 करोड़ लोगों में से एक शख्स की पहचान करता है, जिनका कार्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो।”

 

फोर्ब्स ने बताया कि मोदी दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश (भारत) में “बेहद लोकप्रिय बने हुए हैं” । इसमें मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए मोदी सरकार के नवंबर 2016 के नोटबंदी के फैसले का हवाला दिया गया है।

 

अंबानी पर, फोर्ब्स ने कहा कि अरबपति उद्योगपति ने 2016 में भारत के अति-प्रतिस्पर्धी बाजार में 4 जी सेवा जियो शुरू करके कीमत की जंग छेड दी. इस वर्ष सूची में 17 नए नामों को शामिल किया गया है, इसमें सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद (8 वें ) भी है. सूची में पोप फ्रांसिस (6), बिल गेट्स (7), फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों (12), अलीबाबा के प्रमुख जैक मा (21) भी शामिल हैं.

Related posts

म्यांमार लौटने वाले रोहिंग्य मुस्लिमों का होगा वेरिफिकेशन: आंग सान सू की

Rani Naqvi

भारत-चीन सीमा विवाद पर दोनों देशों के बीच हुई कमांडर स्तर की मीटिंग, चीनी सेना कर रही युद्धाभ्यास

Rani Naqvi

राहुल गांधी के राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर पार्टी में खुशी

Rani Naqvi