Breaking News featured यूपी

यूपी विस चुनाव 2017: रविवार को दिखेगा रैलियों का रैला

rally यूपी विस चुनाव 2017: रविवार को दिखेगा रैलियों का रैला

 

लखनऊ। पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव के मतदान हो चुके हैं। अब सभी पार्टियां उत्तर प्रदेश का रूख कर चुकी है। 11 फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियां जोरो-शोरों से प्रचार करने में लगी हुई हैं। शनिवार को य़ूपी के कई जिलों में भाजपा, कांग्रेस और सपा के दिग्गज चुनाव प्रचार करने के लिए उतरे। एक तरफ अखिलेश य़ादव ने चुनावी बिगुल फूंका तो दूसरी तरफ पीएम मोदी ने मेरठ में चुनावी शंखनाद किया।

शनिवार के बाद रविवार को भी यूपी के तमाम जिलों में रैलियों का रैला देखने को मिलने वाला है। रविवार को एक बार फिर राहुल-अखिलेश की जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है। राहुल और अखिलेश की तीसरी संयुक्त जनसभा रविवार को कानपुर में करने वाले हैं।

modi 2 5 यूपी विस चुनाव 2017: रविवार को दिखेगा रैलियों का रैला

मोदी का शेड्यूल

मिली जानकारी के मुताबिक मोदी रविवार दोपहर 1 बजे नई दिल्ली के सफदरगंज एयरपोर्ट से रवाना होंगे। अलीगढ़ में 1.50 बजे नुमाइश ग्राउंड के हैलीपैड पर उनका चॉपर लैंड करेगा। 1.55 बजे हैलीपेड से रैली स्थल पर रवाना. दो से तीन बजे तक पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। 3.15 बजे हेलीकॉप्टर से मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

rahul akhlesh यूपी विस चुनाव 2017: रविवार को दिखेगा रैलियों का रैला

राहुल-अखिलेश की तैयारी

दो संयुक्त रोड शो के बाद राहुल अखिलेश तीसरी बार कानपुर में एक साथ नजर आने वाले हैं। गठबंधन के ऐलान के बाद रविवार को पहला मौका होगा कि राहुल और अखिलेश एक साथ जनसभा करने वाले हैं।राहुल-अखिलेश की सुंयुक्त रैली जीआईसी ग्राउंड में होनी है।

कानपुर की संयुक्त रैली में शिरकत करने राहुल और अखिलेश रविवार को अलग-अलग विशेष विमानों से करीब 1:30 बजे कानपुर पहुंचेंगे। दोनों के हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन पर लैंड करेंगे। यहां से दोनों नेता एक साथ पहले होटल लैंडमार्क जाएंगे फिर सीधे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे।

अमित शाह नोएडा में

मोदी अलीगढ़ में शंखनाद करेंगे तो भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह नोएडा में राजनाथ सिंह के बेटे के लिए वोट मांगते नजर आएंगे।

Related posts

राम नगरी में भीड़ हुई बेकाबू, भगदड़ में एक महिला की मौत 2 घायल

shipra saxena

रविन्द्र जडेजा का सुरेश रैना ने किया किस, वीडियो वायरल

bharatkhabar

अनलॉक होते ही बोरिया बिस्तर बांधकर रेलवे स्टेशन पहुंचने लगे मजदूर, भीड़ बढ़ने पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा

Shailendra Singh