featured देश यूपी

वोट डालने के बाद अखिलेश का चेहरा लटका हुआ : पीएम मोदी

modi 8 वोट डालने के बाद अखिलेश का चेहरा लटका हुआ : पीएम मोदी

फतेहपुर। चौथे चरण के चुनाव प्रचार का आगाज शुरु हो गया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के फतेहपुर जनपद में रैली को संबोधित किया। इस रैली में पीएम मोदी ना केल जनता से विकास के नाम पर वोट मांगा बल्कि 14 साल के वनवास को खत्म करने की बात भी दोहराई। पीएम मोदी ने रैली में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वोट डालने के बाद अखिलेश यादव का चेहरा लटका हुआ था जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि उन्हें अपनी हार का एहसास हो गया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होना है जिसमें कि तो चरणों में मतदान हो चुका है। तो वहीं आज तीसरे चरण के 12 जिलों में 69 सीटों पर वोट डाला जा रहा है। एक बजे तक 38%  वोटिंग दर्जी की गई है और  ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि वोटिंग का प्रतिशत 70 पहुंच सकता है। चौथे चरण का दंगल सूबे के 12 जिलों प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर और राय बरेली की 53 सीटों पर खेला जाना है। इन सीटों में बड़ा हिस्सा बुंदेलखंड का है। इन सीटों पर जातीय समीकरण भी सारे समीकरणों पर हावी रहता है। यहां पर पिछड़ी जाति को वोटरों को साधने के साथ अगर कोई पार्टी अपने समीकरणों को बनाती है तो काफी हद से इन सीटों पर दंगल मार लेगी।

मोदी के भाषण की अहम बातें:-

  • उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को प्राथमिकता देनी होगी
  • कुछ लोग तो सारे देश में पिट गए, लेकिन यूपी में आकर अपने सपनों को साकार करने में लगे हैं
  • उत्तर प्रदेश को अब विकास की राह पर चलना है
  • एक जमाने में इसके लिए लगती थी कतारें
  • हमने खाद के दाम गिराए
  • यूपी में बलात्कार करने वालों को छूट
  • पौने 2 करोड़ घर में मुफ्त गैस कनेक्शन
  • यूपी के थाने एसपी के दफ्तर

bjp rally वोट डालने के बाद अखिलेश का चेहरा लटका हुआ : पीएम मोदी

  • अपील पर 5 करोड़ लोगों ने गैस पर सब्सिडी छोड़ी
  • अखिलेश को हुआ हार का एहसास
  • अखिलेश लूट करने वालों की गोद में बैठे
  • एसपी ने लोहिया को अपमानित किया
  • सरकार बनी तो किसानों के कर्ज माफ
  • डूबने के डर से हुआ गठबंधन
  • हमारी सरकार गरीब किसानों के लिए
  • सपी के लिए कानून व्यवस्था प्राथमिकता नहीं
  • यूपी के थाने एसपी के दफ्तर बने
  • अखिलेश डरे हुए हैं
  • अखिलेश का चेहरा लटका हुआ था
  • विज्ञापन पर पैसा बहाया
  • कुछ लोगों ने पुरखों के नाम पर बचने की सोची
  • 2 डूबने वालों ने हाथ मिलाया
  • वो सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए थे
  • ये जनता है सब कुछ जानती है
  • भाजपा यूपी में बहाएगी विकास की गंगा
  • यूपी में भाजपा को मिलेगा बहुमत

Related posts

हमसफर ट्रेन का शुक्रवार को होगा उद्घाटन

piyush shukla

जेपी नड्डा के आवास पर बंगाल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर हो रही चर्चा

Sachin Mishra

केदारनाथ के लिए हेली सेवा 9 अक्तूबर से होगी शुरू

Samar Khan