Breaking News featured देश

पीएम ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को करेंगे देश को समर्पित: गडकरी

145784 gadkari पीएम ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को करेंगे देश को समर्पित: गडकरी

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बयान जारी कर बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने देश के पहले स्मार्ट और हरित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी 135 किलोमीटर के छह लेन वाले एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे,जिसका इस्तेमाल करने पर कुछ पाबंदियां होंगी। इसके साथ ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस मार्ग का पहला चरण भी खुल जाएगा। 145784 gadkari पीएम ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को करेंगे देश को समर्पित: गडकरी

दिल्ली की पूर्वी सीमा के बाहर बनाए गए ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर 11 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जिसमे राष्ट्रीय राजधानी में भीड़भाड़ को कम किया जा सकेगा।ईपीई में स्मार्ट और इंटेलिजेंट राजमार्ग यातायात प्रबंधन प्रणाली और वीडियो इंसिडेंट डिटेक्शन प्रणाली लगाई गई है। साथ ही इसमें ऐसी बंद टोल प्रणाली है जिसमें पूरे मार्ग के लिए नहीं बल्कि किसी के द्वारा की गई यात्रा के आधार पर टोल लगेगा। इस एक्सप्रेस-वे को सौर लाइटों से रोशन किया जाएगा।

गडकरी ने कहा कि ये राजमार्ग निर्माण में एक नया पैमाना होगा। पर्यावरणनुकूल होने के साथ इसमें विश्वस्तरीय सुरक्षा फीचर और स्मार्ट-इंटरैक्टिव ढांचे की खूबियां हैं। इस नई परियोजना का शिलांयास पीएम ने 5 नवंबर, 2015 को किया था। इससे रोजाना राष्ट्रीय राजधानी से गुजरने वाले करीब दो लाख वाहनों को इस बाईपास पर भेजा जा सकेगा, जिससे प्रदूषण में भी कमी आएगी। मंत्री ने बताया कि परियोजना के केवल निर्माण की लागत ही 4,420 करोड़ रुपये है।

Related posts

पीएम मोदी ने मोरबी में की चुनावी जनसभा, जमकर किया गुजरात मॉडल का बखान

Breaking News

नींद में बड़बड़ाने की आदत से तंग पति पहुंचा कोर्ट, दी तलाक की अर्जी

bharatkhabar

सूबे के 375 गांवों को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर निकायों से जोड़ा

piyush shukla