दुनिया

फिलीपींस : दुर्तेते ने उपराष्ट्रपति का इस्तीफा स्वीकारा

Filipens फिलीपींस : दुर्तेते ने उपराष्ट्रपति का इस्तीफा स्वीकारा

मनीला। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते ने उपराष्ट्रपति लेनी रोब्रेडो का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। लेनी को भविष्य में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठकों में शामिल होने से मना किया गया था जिसके बाद उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। कम्युनिकेशन सेक्रेटरी मार्टिन अंदानार ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, ” मैं भारी मन से उपराष्ट्रपति लेनी रोब्रेडो का इस्तीफा स्वीकार करता हूं।

filipens

अंदानार ने मंत्रिमंडल से उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को दुखद बताया। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ने मंत्रिमंडल सचिव लियोनसियो इवासको जूनियर को समवर्ती शहरी आवास एवं विकास समन्वय समिति (एचयूडीसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

Related posts

शरीफ ने दिया पाक-अफगान सीमा खोलने का आदेश

kumari ashu

कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप बयान पर अलग-थलग पड़े फारुक अब्दुल्ला

Srishti vishwakarma