Breaking News featured दुनिया

पेरू के राष्ट्रपति का इस्तीफा, भ्रष्टाचार के मामले में आएगा महाभियोग

WhatsApp Image 2018 03 22 at 4.02.41 PM पेरू के राष्ट्रपति का इस्तीफा, भ्रष्टाचार के मामले में आएगा महाभियोग
लीमा। पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो पैब्लो कुंजिंस्की ने अपने खिलाफ महाभियोग आने से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। खबरों के मुताबिक कुंजिंस्की ने बुधवार को टेलिविजन पर अपने संबोधन के दौरान कहा कि वे खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण सरकार चलाने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा देता हूं। कुंजिंस्की ने कहा कि मैं इस मुश्किल की घड़ी का सामना कर रहा हूं, जिसमें मुझे अनुचित तरीके से दोषी ठहराया जा रहा है,वे भी ऐसी गतिविधियों के लिए, जिनमें मेरी कोई भागीदारी नहीं रही। मुझे लगता है कि देश के लिए सही होगा कि मैं राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दूं।
WhatsApp Image 2018 03 22 at 4.02.41 PM पेरू के राष्ट्रपति का इस्तीफा, भ्रष्टाचार के मामले में आएगा महाभियोग
पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो पैब्लो कुंजिंस्की ने कहा कि मैं देश के लिए जरूरी एकता और सौहार्द के लिए बाधा नहीं बन सकता। कारोबारी से नेता बने कुंजिंस्की ने जुलाई 2016 में राष्ट्रपति का पद संभाला था,लेकिन वे जल्द ही भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे गए। उन पर आरोप है कि उन्होंने ब्राजील की कंपनी ओडेब्रेक्ट को ठेके दिलाने में घूस ली। कांग्रेस ने उनके खिलाफ दिसंबर 2017 में महाभियोग चलाया था लेकिन पर्याप्त वोटों की वजह से यह महाभियोग औंधे मुंह गिर गया था।

Related posts

बौखलाए पाक ने तोड़ा सीजफायर, छह नागरिक घायल..

Rozy Ali

महाराष्ट्र की 288 व हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर हुआ मतदान, देखें कहां कितने वोट पड़े

Trinath Mishra

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने सुखोई-30 में भरी उड़ान

Rani Naqvi