देश Breaking News राज्य

जानिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोले पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव

Maulana Wali Rahmani जानिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोले पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव

रविवार को वर्किंग कमिटी में शामिल होने भोपाल आए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मौलाना वली रहमानी के अनुसार ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला काफी अच्छा है। कमिटी में हिस्सा लेते हुए कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पर्सनल लॉ में मजबूती आई है। उन्होंने कहा कि इसका कुछ भाग शरीयत से टकराया है। लेकिन कानून के जरिए इसका भी हल निकाला जाएगा।

Maulana Wali Rahmani जानिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोले पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव
Maulana Wali Rahmani

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से तीन तलाक को असंवैधानिक, शून्य तथा गैरकानूनी करार दिया था। जिसके बाद मुस्लिम समाज में तीन तलाक देने की प्रथा को खत्म कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि यह प्रथा कुरान के सिद्धातों के खिलाफ है। इस बारे में बोलते हुए मौलाना वली रहमानी ने कहा कि रविवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखने के लिए भोपाल में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दूसरे तथ्य में बताया गया कि तीन तलाक सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि तीन तलाक समाज में किस तरह से सही होना है इसपर सरकार को विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संविधान आर्टिकल 25 पर प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को भोपाल में होने वाली मीटिंग के बाद इस मामले में आगे विचार किया जाएगा और आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

Related posts

सूचना और प्रौद्योगिकी क्षेत्र आने वाले कुछ महीनों में 2.5 लाख रोजगारों का सृजन करेगा : महेन्द्र नाथ पांडेय

bharatkhabar

एक्सिस बैंक का लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाई नहीं की जा रही : आरबीआई

shipra saxena

भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आएंगे वियतनाम के पीएम, रक्षा सौदा प्रमुख एजेंडा

Vijay Shrer