देश राज्य

जम्मू स्टेशन पर सियालदह एक्सप्रेस का खाली डिब्बा पटरी से उतरा

Sealdah Expresss, jammu staition, empty container, derailed, nid

जम्मू। पटरी से ट्रेन के उतरने का सिलसिला अभी जारी है। जम्मू में सियालदह एक्सप्रेस का एक और खाली डिब्बा पटरी से उतर गया है। रेल का ये डिब्बा जम्मू स्टेशन पर पटरी से उतरा है। एक अधिकारी का कहना है कि हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। रेल का डिब्बा उस वक्त पटरी से उतरा जब सियालदह एक्सप्रेस को सफाई के लिए प्लेटफोर्म पर लाया जा रहा था।

Sealdah Expresss, jammu staition, empty container, derailed, nid
Sealdah Expresss jammu staition

बता दें कि उनका कहना है कि सियालदह एक्सप्रेस को छोड़कर, हादसे की वजह से किसी भी ट्रेन में विलंब नहीं हुआ। सभी ट्रेने अपने वक्त पर ही आ जा सकती है। अधिकारी का कहना है कि सियालदह एक्सप्रेस रविवार को शाम छह बजकर 55 मिनट पर जम्मू से रवाना होने वाली थी। अब इसमें एक और डिब्बा जोड़कर इसे रात साढ़े ग्यारह बजे रवाना किया जाएगा। डिब्बे के पटरी से उतरने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

Related posts

LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा नहीं कहा है कि राफेल डील में भ्रष्टाचार नहीं हुआ- राहुल

mahesh yadav

वाराणसी हादसे को लेकर अखिलेश ने सीएम को घेरा, अब तक 18 लोगों की मौत

Rani Naqvi

एचआरडी मंत्रालय और जेईई आयोजन समिति को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

Srishti vishwakarma