featured देश

शुक्रवार को संसद में हंगामे के आसार, गौ हत्या के मुद्दे पर हो सकती है चर्चा

pariliament, monsoon, sajyasabha, loksabha, debate about farmer

शुक्रवरा को संसद में मानसून सत्र का पांचवा दिन है। इस दिन भी संसद में हंगामा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस दिन विपक्ष सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। विपक्ष सरकार को किसानों के मुद्दे पर घेर सकता है। लोकसभा में किसानों के मुद्दे पर पहले ही चर्चा हो चुकी है। लेकिन विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी अभी इससे संतुष्ट नहीं हुई है। जिसके बाद अब कांग्रेस एक बार फिर से दोनों सदनों में इस मुद्दे को जोर शोर से उठाने वाली है।

pariliament, monsoon, sajyasabha, loksabha, debate about farmer
pariliament

गुरुवार को गौ रक्षा तथा मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर अरुण जेटली ने किसी को भी कानून अपने हाथों में लेने का अधिकान नहीं है कि बात कही थी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि गौहत्या किसी भी राज्य में प्रतिबिंधित है। उन्होंने कहा है कि किसी भी देश में अगर इसका बढ़ावा दिया जाता है तो यह गलत है। उन्होंने देश में हो रही कुछ घटनाओं के कारण दुनिया भर में भारत की छवि बिगाड़ने की बात कही।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आरोप लगाते हुए कांग्रेस को घेरा था और कहा था कि कांग्रेस पार्टी बीफ पॉलिटिक्स खेल रही है। उन्होंने कहा था कि अगर कोई कानून को अपने हाथों में लेता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जेटली ने कहा था कि लिंचिंग की घटनाओं का राजनीतिकरण बंद होने की जरूरत है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार विपक्ष के हर सवाल देने के लिए तैयार है। शुक्रवरा के दिन राज्य सभा में मोटर व्हीकल एक्ट के पेश भी हो सकता है।

Related posts

दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, बाजार, मेट्रो और ऑफिस खोलने का प्लान तैयार ! 

Rahul

अखिलेश यादव ने छूए मुलायम सिंह यादव के पैर, लिया आशीर्वाद

Rahul

पटना में अंडर सेक्रेटरी और प्रखंड प्रमुख की गोली मारकर की हत्या

rituraj