featured देश

दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, बाजार, मेट्रो और ऑफिस खोलने का प्लान तैयार ! 

Unlock 05 दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, बाजार, मेट्रो और ऑफिस खोलने का प्लान तैयार ! 

राजधानी दिल्ली में अब कोरोना के मामले लगातार कम हो रहें है। लगातार नए मामलों में गिरवाट दर्ज की जा रही है। जिसके चलते अब दिल्ली सरकार अब अनलॉक की प्रकिया शुरू करने जा रही है। इसके लिए सरकार की ओर से एक प्लान भी तैयार किया गया है।

सोमवार से मिल सकती है छूट

कोरोना के घटते केसों के चलते अब सरकार बंद पड़ी चीजों को खोलने जा रही है। धीरे -धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाने रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार से राजधानी में बाजार, दिल्ली मेट्रो के संचालन के साथ ही सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों को 50 परसेंट क्षमता के अनुसार खोलने की अनुमति मिल सकती है।

अगले आदेशों में होगी नई जानकारी

डीडीएमए के अगले आदेशों में अनलॉक होने वाली चीजों की जानकारी हो सकती है। बाजारों और मॉल्स को ऑड-ईवन फॉर्म्युले के आधार पर खोला जा सकता है। सभी ऑफिस को आधे स्टाॅफ के साथ खोलने की अनुमति दी जा सकेगी।

50 प्रतिशत के साथ चल सकती है मेट्रो
मेट्रो
अगले हफ्ते से दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। अनलॉक होने के साथ मेट्रो को चलाने की अनुमति भी मिल सकती है। इस दौरान कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी होगा। अगर सोमवार को मेट्रो चलाने का फैसला होता है तो मेट्रो में केवल 50 प्रतिशत सीट की क्षमता के अनुसार ही लोग सफर कर सकेंगे। हालांकि इस दौरान कोई भी स्टैंडिंग नहीं होगी।
बाजार खोलने की भी उठी मांग  

दिल्ली में जब से कुछ चीजों को अनलॉक किया गया है तब से व्यापारी वर्ग भी बाजार खोलने की मांग कर रहा है। व्यपारियों का कहना है कि अभी वह पिछले साल के लाॅकडाउन से ही नहीं उभर पा रहें हैं ऐसे में अब फिर से दुकानें बंद हो गई है जिसके कारण उन्हें काफी परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्केट के साथ साथ जिम, सैलून, होटल और बैंक्वट, मॉल कारोबारियों ने भी दिल्ली सरकार से गुहार लगाई है कि जल्दी से जल्दी उनको भी अपने व्यवसाय को खोलने की अनुमति दी जाए।

बहरहाल ऐसे में अब देखना यह होगा कि केजरीवाल सरकार द्वारा आने वाले सोमवार को किन किन चीजों में छूट मिलती है। ताकि लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

 

Related posts

हमें किसी के भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं: प्रियंका गांधी

Shailendra Singh

पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के मामा मेहुल चोकसी अमेरिका से भी फरार

Rani Naqvi

यूपी: निवेशकों की पहली पसंद बन रहा उत्तर प्रदेश, सीएम योगी बोले- ये नया उत्तर प्रदेश है, 6 साल में देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनाएंगे

Saurabh