Breaking News दुनिया

हाफिज सईद पर पाक ने की आतंकी सह देने की कार्रवाई, भारत बोला पहले भी किए हैं ऐसे कारनामे

hafiz said हाफिज सईद पर पाक ने की आतंकी सह देने की कार्रवाई, भारत बोला पहले भी किए हैं ऐसे कारनामे

एजेंसी, इस्लामाबाद। पपाक ने अपनी जमीन पर आतंकी गतिविधियों को संचालित करने का आरोप लगा हाफिज सईद पर कार्रवाई की है तो भारत ने एक बार फिर कहा है कि इस तरह की दिखावटी कार्रवई कई बार हो चुकी है। पाक ने हाफिज और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ आतंकवाद के लिए धन उपलब्ध कराने के मामले में मामला दर्ज किया है।

हालांकि भारत ने पाकिस्‍तान की इस कार्रवाई को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा कि इस तरह की कार्रवाई हम पहले भी देख चुके हैं। नई दिल्ली की तरफ से इस्लामाबाद से कहा गया कि वह अपने नियंत्रण वाले किसी भी क्षेत्र मे आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करे और आतंक के वित्तपोषण पर रोक लगाए।

जमात-उद-दावा के चार मुख्य सदस्य, जिन पर यह कार्रवाई की गई है वे हैं, हाफिज मोहम्मद सईद, अब्दुल रहमान मक्की (हाफिज सईद का बहनोई), आमिर हमजा और मोहम्मद याहया अजीज। वहीं, हाफि‍ज की जिन प्रमुख ट्रस्‍टों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई हैं, वह हैं- – दावत इरशाद ट्रस्ट, मोअज़ बिन जबल ट्रस्ट, अल-अनफाल ट्रस्ट, अल-मदीना फाउंडेशन ट्रस्ट और अल-हम्द ट्रस्ट जो लाहौर, गुजरांवाला और मुल्तान जैसे प्रमुख पाकिस्तानी शहरों से काम कर रही हैं।

Related posts

एक बार फिर केदारनाथ प्रवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

bharatkhabar

अमरीका में अवैध तरीके से रहने के मामले में दो भारतीय गिरफ्तार

rituraj

कंगना रनौत के समर्थन में आरएसएस, कहा असत्य के हथौड़े से सत्य की नींव नहीं हिलती

Samar Khan